सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड केस: हाईकोर्ट में  याचिका, CBI जांच की गुहार, पलामू SP व अन्य को बनाया पार्टी

पलामू के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की मौत मामला अब झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है। लालजी यादव के भाई संजीव यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में एक क्रिमिनल रिट दायर की है। मामले की जांच सीबीआइसे कराने की मांग की गयी है।

सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड केस: हाईकोर्ट में  याचिका,  CBI जांच की गुहार, पलामू SP व अन्य को बनाया पार्टी

रांची। पलामू के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की मौत मामला अब झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है। लालजी यादव के भाई संजीव यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में एक क्रिमिनल रिट दायर की है। मामले की जांच सीबीआइसे कराने की मांग की गयी है। 

धनबाद: गैंग्स आफ वासेपुर: डॉन फहीम के करीबी नन्हें की मर्डर में शामिल शूटर हैदर ने कोर्ट में किया सरेडर
क्रिमिनल रिट में पलामू के एसपी, डीएसपी वर्तमान थाना प्रभारी व डीटीओ समेतअन्य लोगों को पार्टी बनाया गया है। प्राथी के द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि यह मामला काफी गंभीर है। जिन लोगों पर आरोप लग रहे हैं वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की संभावना कम है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करायी जाए।
सस्पेंड के बाद से परेशान थे लालजी यादव
नावा बाजार पुलिस स्टेशन के एक्स इंचार्ज व 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव ने सरकारी क्वार्टर में 11 जनवरी को सुसाइड कर ली थी। पुलिस स्टेशन कैंपस में ही क्वार्टर है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले लालजी यादव को नावा बाजार थाना प्रभारी को पद से सस्पेंड किया गया था।लालजी यादव रांची के बुढ़मू पुलिस स्टेशन में मालखाना का प्रभार देने गये थे। वहां से वापस लौटने के बाद उन्होंने सुसाइड कर ली। 

छह जनवरी को सस्पेंड हुए व 11 जनवरी को कर ली थी सुसाइड

डीटीओ से अभद्र व्यवहार और वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन का आरोप में छह जनवरी को एसपी चंदन सिन्हा ने नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को सस्पेंड कर दिया था। एसपी को थानेदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।लालजी की मौत के बाद पलामू नावा बाजार में लोकल लोगों ने घंटो रोड जाम कियाथा। मामले की जांच की मांग को लेकर लगभग 11 घंटे तक हाइवे जाम रहा। एसपी, डीटीओ व डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाये गये। लालजी यादव साहिबगंज के रहने वाले थे। लालजी का बॉडी साहिबगंज पहुंचने पर वहां भी लोगों ने रोड जाम किया। लालजी मौत की सीबीआइ जांच की मांग की गयी। लालजी के परिजन मामले की सीबीआइ जांच पर अड़े हैं। एसपी, डीटीओव डीएसपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सेंट्रल मिनिस्टर अन्नपूर्णा देवी के लीडरशीप में बीजेपी का डेलीगेशन रविवार को गवर्नर से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग किया है।