रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने किया रिम्स में सेंट्रल लैब और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को एक साथ सेंट्रल लैब, सीटी स्कैन मशीन, कोबास जांच मशीन और पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया। अब रिम्स में 100 प्रकार की जांच सस्ते दर पर या फ्री में उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूर्व रिम्स के पेसेंट को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट डायगोनेस्टिंग सेंटर जाना पड़ता था। इस मौके पर हेल्थ मिनिस्टरबन्ना गुप्ता व हेल्छ डिपार्टमेंट के अफसर उपस्थित थे।

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने किया रिम्स में सेंट्रल लैब और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

रांची। सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को एक साथ सेंट्रल लैब, सीटी स्कैन मशीन, कोबास जांच मशीन और पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया। अब रिम्स में 100 प्रकार की जांच सस्ते दर पर या फ्री में उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूर्व रिम्स के पेसेंट को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट डायगोनेस्टिंग सेंटर जाना पड़ता था। इस मौके पर हेल्थ मिनिस्टरबन्ना गुप्ता व हेल्छ डिपार्टमेंट के अफसर उपस्थित थे।

सीएम ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोबास लैब का उद्घाटन किया। इससे अब एक दिन में 1200 सैंपलों की जांच हो पायेगी। यह कोरोना ही नहीं, अन्य वायरल इन्फेक्शन की भी जांच करने में सक्षम है। हालांकि, कोबास मशीन का इस्तेमाल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में पिछले डेढ़ महीने से किया जा रहा है। उद्घाटन के इंतजार में नियमित जांच नहीं हो रही थी। कोबास से वायरल हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी, एमटीबी, पैपिलोमा, क्लैमाइडिया, नेयसेरेमिया जैसे रोगों के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है।

सीएम ने ट्रॉमा सेंटर में स्थापित 256 स्लाइस की एडवांस सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन किया। इससे सीटी स्कैन जांच के लिए मरीजों को निजी लैब में ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे। इससे ब्रेन और हार्ट की एंजियोग्राफी भी हो सकेगी। रिम्स मैनेजमेंट ने इसकी शुरुआत के लिए एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड को पत्र लिख अनुमति देने की मांग की है। रिम्स से मशीन का रेडिएशन रीडिंग बोर्ड को भेजा गया है। मशीन की गुणवत्ता व उसके रेडिएशन का आकलन करने के बाद बोर्ड इसके संचालन की अनुमति देगा।