Jharkhand : पलामू में उग्रवादियों के खिलाफ चलेगा स्पेशल ऑपरेशन, एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिये दिशा-निर्देश

झारखंड के पलामू में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलेगा। पुलिस ऑफिस में एसपी रिष्मा रमेशन ने क्राइम मीटिंग में यह बात कही।

Jharkhand : पलामू में उग्रवादियों के खिलाफ चलेगा स्पेशल ऑपरेशन, एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिये दिशा-निर्देश
पलामू एसपी की क्राइम मीटिंग।
  • मनातू, नावा बाजार, छतरपुर, नौडीहा एवं हरिहरगंज में उग्रवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलायें
  • दूसरे स्टेट में छिपे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमति लेकर संबंधित स्टेट में जाकर करें कार्रवाई

पलामू। झारखंड के पलामू में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलेगा। पुलिस ऑफिस में एसपी रिष्मा रमेशन ने क्राइम मीटिंग में यह बात कही।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : ISIS के दो आतंकी अरेस्ट, रच रहे थे फलिस्तीन में फिदायनी हमले की साजिश


एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई के दृष्टिकोण से मनातू, नावा बाजार, छतरपुर, नौडीहा एवं हरिहरगंज में स्पेसळ ऑपरेशन चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले हैं, जिसके आरोपी झारखंड से भागकर दूसरे स्टेट में छिपे हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए आईजी सेअनुमति लेकर संबंधित स्टेट में जाकर अविलंब कार्रवाई की जाए। मर्डर केस के जिन कांडों का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है, उन मामलों में भी एसपी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित एस़ीपीओ एवं थाना प्रभारी विशेष रूप से इस पर ध्यान दें। सभी केस का खुलासा करें।
बेहतर कार्य करनेवाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
एसपी ने सभी सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टरों  को यूडी कांड के डिस्पोजल की दिशा में कार्रवाई करने तथा वैसे कांड, जो काफी पुराने हैं, की रिव्यू करने का भी निर्देश दिए। एसपी ने अक्तूबर माह में हुए सभी क्राइम की रिव्यू भी की। थानावार वारंट,कुर्की के डिस्पोजल के लिए अब तक की गई कार्रवाई, कांडों में गिरफ्तारी एवं केस डिस्पोजल के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

पिछले माह में मर्डर, लूट, दुष्कर्म, पोक्सो आदि के कांडों में गिरफ्तारी एवं उद्भेदन के संबंध में किये गये प्रयास की गहन समीक्षा की गई। कांड उद्भेदन एवं कांड डिस्पोजल की दिशा में जिन थाना प्रभारियों एवं पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया है, उन्हें सुसेवांक से पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया। ऐसे पुलिस अफसर, जिनके कार्यों में लापरवाही पाई गई है, उन्हें निंदन की सजा देनेका भी आदेश दिया।