झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले में पर्दे के पीछे बड़ा खेल, EDकर सकती है चौंकाने वाले खुलासे !

रखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी को शेल कंपनियों व इलिगल माइनिंग के मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इस मामले दुर्गापुर के स्टील बिजनसमैन व टेरर फंडिंग के मामले में एनआइए के चार्जशीटेड सोनू अग्रवाल के विरुद्ध अब ईडी का भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। 

झारखंड:  एडवोकेट राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले में पर्दे के पीछे बड़ा खेल, EDकर सकती है चौंकाने वाले खुलासे !

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी को शेल कंपनियों व इलिगल माइनिंग के मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इस मामले दुर्गापुर के स्टील बिजनसमैन व टेरर फंडिंग के मामले में एनआइए के चार्जशीटेड सोनू अग्रवाल के विरुद्ध अब ईडी का भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। 

यह भी पढ़ें:बिहार: समस्तीपुर में बिजनसमैन ने वाइफ को काट डाला, मां व बेटे पर भी किया जानलेवा हमला, खुद ट्रेन से कटा
एडवोकेट राजीव कुमार ने ईडी की रिमांड पर सोनू अग्रवाल के अलावा कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल के बिजनस का कच्चा चिट्ठा खोला है। इसके आधार पर ही ईडी अब धीरे-धीरे सोनू अग्रवाल पर घेरा कसने जा रही है। इसी क्रम में एक दिन पहले सोनू अग्रवाल के खासमखास बिजनसमैन विष्णु अग्रवाल व एडवोकेट राजीव कुमार को कोलकाता का एयर टिकट उपलब्ध कराने वाली ट्रेवल एजेंसी के संचालक से ईडी पूछताछ कर चुकी है। ईडी जल्द ही सोनू अग्रवाल से भी इस मामले डिटेल पूछताछ करने जा रही है। एनआइए के केस में सोनू अग्रवाल पर पीड़क कार्रवाई पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली हुई है।

एडवोकेट राजीव कुमार मामले में नया खुलासा, कोलकाता जाने के लिए विष्णु अग्रवाल ने किया था एयर टिकट का पेमेंट
सोर्सेज का कहनै है कि एडवोकेट राजीव कुमार ने ईडी को रिमांड पर जानकारी दी थी कि सोनू अग्रवाल ने ही कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल के साथ मिलकर उनके विरुद्ध साजिश रची। 50 लाख रुपये के विगत 31 जुलाई को कोलकाता में बंगाल पुलिस से अरेस्टकरवाया। इस मामले में बंगाल में हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी। EDसितंबर के अंत तक एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर सकती है। अब तक उनकी गिरफ्तारी के पीछे अब तक सोनू अग्रवाल व अमित अग्रवाल का नाम ही खुल पाया है। लेकिन ईडी को सूचना है कि इस पूरे खेल में पर्दे के पीछे भी कुछ और लोग हैं। अमित अग्रवाल को समन कर ईडी की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। सोनू अग्रवाल का पूरा बयान लिया जाना अभी बाकी है। इस प्रकरण में जांच की आंच अभी कहां तक जाएगी, इसपर बोलने से ईडी अफसर फिलहाल बच रहे हैं।

कोलकाता की एक महिला ने भी सोनू अग्रवाल के खिलाफ की थी कंपलेन

कोलकाता की एक महिला ने भी दो साल पहले सोनू अग्रवाल के खिलाफ होम डिपार्टमेंट में कंपलेन की थी। महिला का आरोप था कि सोनू अग्रवाल ने झारखंड पुलिस के जवानों के साथ पहुंचकर उसे धमकाया। ऑफिस खाली नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उक्त महिला ने पुलिस हेडक्वार्टर व स्टेट गवर्नमेंट से कंपलेन की थी कि सोनू अग्रवाल ने झारखंड पुलिस के जवानों को नियम विरुद्ध कोलकाता ले गया।