झारखंड: BJP एमपी निशिकांत दुबे ने 10 हजार गायों को तस्करों से कराया मुक्त, शेयर किया VIDEO

बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने सरैयाहाट में तस्करों के चुंगल से 10 हजार गायों को मुक्त कराया है। एमपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है। पकड़े गये तस्कर मोइउद्दीन व अली अंसारी के हवाले से पुलिस ने 200 मवेशियों को बचाने का दावा है।

झारखंड: BJP एमपी निशिकांत दुबे ने 10 हजार गायों को तस्करों से कराया मुक्त, शेयर किया VIDEO

रांची। बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने सरैयाहाट में तस्करों के चुंगल से 10 हजार गायों को मुक्त कराया है। एमपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है। पकड़े गये तस्कर मोइउद्दीन व अली अंसारी के हवाले से पुलिस ने 200 मवेशियों को बचाने का दावा है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: 15 लाख के इनामी नक्सली अमन गंझू ने किया सरेंडर


एमपी निशिकंत द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ रोड पर पैदल चल रहे हैं। उनके पीछे बड़ी संख्या में गायें हैं। एमपी का दावा है कि उन्होंने खुद 10 हजार मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया है। निशिकांत ने बताया है कि गोड्डा लोकसभा के सरैयाहाट के पास इन गायों को रेस्क्यू किया गया है।
दुमका से भागलपुर की ओर जा रहे थे एमपी
निशिकांत दुबे ने बताया कि वे बुधवार को तड़के दुमका से भागलपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस की एक टीम उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी। तभी सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पास सड़क पर उन्होंने बड़ी संख्या में मवेशियों को देखा जिन्हें दो लोग हांक कर ले जा रहे थे। उन्होंने पुलिस की मदद से मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद करा लिया। एमपी निशिकांत दुबे ने बताया कि मवेशियों को तस्करों को चंगुल से आजाद कराकर पुलिस को सौंप दिया गया है। तस्करों को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।