बिहार के JDU एमएलए गोपाल मंडल पर दिल्ली में कंपलेन, जहानाबाद के प्रह्लाद पासवान ने लगाये गंभीर आरोप

पटना-नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान गुरुवार की रात अंडरवियर और बनियान पहनकर बोगी में घूमने वाले JDU एमएलए गोपाल मंडल पर नई दिल्ली में कंपलेनकी गयी है। जहानाबाद के हुलासपुर थाना पुलिस स्टेशन एरिया निवासी पैसेजर प्रह्लाद पासवान ने दिल्ली पहुंचने पर रेल पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दी है। 

बिहार के JDU एमएलए गोपाल मंडल पर दिल्ली में कंपलेन, जहानाबाद के प्रह्लाद पासवान ने लगाये गंभीर आरोप

पटना। पटना-नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान गुरुवार की रात अंडरवियर और बनियान पहनकर बोगी में घूमने वाले JDU एमएलए गोपाल मंडल पर नई दिल्ली में  कंपलेन की गयी है। जहानाबाद के हुलासपुर थाना पुलिस स्टेशन एरिया निवासी पैसेजर प्रह्लाद पासवान ने दिल्ली पहुंचने पर रेल पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दी है। 
गमछा लपेटने के लिए कहा तो हो गये गुस्सा
प्रहलाद की ओर से पुलिस कंपलेन मेंकहा गया है कि  कोच संख्या 22 पर उनका सीट था। बर्थ संख्या 13 पर बैठे एमएलए गोपाल मंडल व र उनके साथ 14, 15 एवं 16 नंबर बर्थ पर बैठे कुणाल सिंह, दिलीप कुमार और विजय मंडल सफर कर रहे थे। रात लगभग 8.26 बजे जब ट्रेन बिहिया स्टेशन पार कर रही थी। इसी दौरान एमएलए केवल अंडरवियर और बनियान में थे। उन्होंने शराब पी रखी थी। जब बोगी में महिला पैसेंजर का ख्याल रखते हुए कम से कम गमछा लपेटने को कहा गया तो वे आगबबूला हो गये। एमएलएऔर उनके साथ रहे लोगों ने मारपीट और छिनतई की। जाति सूचक गालियां दी। उनकी सोने की चेन, दोनों हाथों की अंगूठी भी छीन ली।आरोप लगाने वाले प्रह्लाद पासवान बिहार के एक्स  बाहुबली एमपी के पीए रह चुके हैं। 

एमएलए ने कहा-लूज मोशन हो गया था 
तेजस राजधानी एक्सप्रेस से गुरुवार रात जेडीयू एमएलए सफर कर रहे थे। इसी दौरान उनकी गंजी-जांघिया पहने फोटो वायरल हुई है। भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा एमएलए गोपाल मंडल ने घटना पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी। लूज मोशन हो गया था। इस वजह से उन्हें कुछ-कुछ देर बाद वाशरूम जाना पड़ा था। एमएलए ने यह भी कहा कि वाशरूम जाने के दौरान किसी यात्री ने हाथ पकड़ लिया। गोपाल मंडल का आरोप है कि जिस यात्री ने उनका हाथ पकड़ा था, उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी। 
 
बिहार में सियासत तेज
एमएलए गोपाल मंडल पर पैसेंजर द्वारा विरोध करने पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगा है। इस मामले में अब बिहार की सियासत गरमाने लगी है। आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र ने इसपर चुटकी ली है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है।
वीरेन्द्र ने तंज कसते हुए कहा है कि एनडीए के लोग ऐसा करते रहे हैं। नई ट्रेन में विधायक नए डिजाइन में सफर कर रह थें। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि ऐसी हरकत जनप्रतिनिधि के लिए शोभनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का आचरण सही होना चाहिए, ताकि जनता के बीच सही मैसेज जाए। लोग जनप्रतिनिधियों से सीखते भी हैं।सीएम इस मामले का संज्ञान लें। 

JDU एमएलए गोपाल मंडल की कंट्रोवर्सियल कहानी
डिप्टी सीएम पर विवादित टिप्पणी:गोपाल मंडल अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर विवादित टिप्पणी कर हमला बोलकर सुर्खियों में आ चुके हैं। गोपाल मंडल ने कहा था कि डिप्टी सीएम यहां पर पैसा वसूलने आते हैं। इस मामले में जब विवाद बढ़ा, तो जेडीयू ने उन्हें नोटिस थमा दिया.
मंदिर के गेट पर हंगामा:कोरोना को लेकर सावन में बिहार के सभी मंदिरों को बंद रखने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया था। गोपाल मंडल सावन के सोमवारी को भागलपुर के एक मंदिर पहुंचकर काफी हंगामा किया। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं पूजा करने आया था, लेकिन अनुमति नहीं दी गई, तो मैं इसको लेकर सवाल पूछा।

रिवॉल्वर से ठोक देंगे: वर्ष 2021 मार्च में गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं रिवॉल्वर साथ रखता हूं, जरूरत पड़ने पर किसी को ठोक दूंगा।

बाल बालाओं के साथ मंच पर ठुमका लगाते वीडियो वायरल: वर्ष 2020 की दिसंबर में गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वे बार बालाओं के साथ डांस करते हुए दिख रहे थे। हालांकि इसपर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ सेल्फी लेने के लिए मंच पर चढ़े थे।