धनबाद: SNMMCH के स्टाफ ने कोरोना के नोडल अफसर से ही मांगी दो हजार रुपये घूस कार्रवाई,

SNMMCH पीजी ब्लाक कोविड सेंटर में होम आइसोलेशन के नाम पर पैसे मांगने वाले दो आउटसोर्सिंग स्टाफ पकड़े गये। जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी डा. राजकुमार सिंह ने दोनों को पकड़ा व कार्रवाई की। 

धनबाद: SNMMCH के स्टाफ ने कोरोना के नोडल अफसर से ही मांगी दो हजार रुपये घूस कार्रवाई,

धनबाद। SNMMCH पीजी ब्लाक कोविड सेंटर में होम आइसोलेशन के नाम पर पैसे मांगने वाले दो आउटसोर्सिंग स्टाफ पकड़े गये। जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी डा. राजकुमार सिंह ने दोनों को पकड़ा व कार्रवाई की। 

नई दिल्ली: CBI ने घूसखोरी के मामले में GAIL के डायरेक्टर समेत पांच अन्य को किया अरेस्ट
बाइक से पहुंचे डा. राजकुमार, 1700 में फाइनल हुई बात
बारामुड़ी के रहने वाले एक युवक ने शनिवार को होम आइसोलेशन के नाम पर पीजी ब्लाक के दो स्टाफ पैसे मांगने की कंपलेन हेल्थ डिपार्टमेंट से की थी। डा. राजकुमार सिंह शनिवार की सुबह आठ बजे से पीजी ब्लाक पहुंचे। वह कंपलेन करने वाले पेसेंट का भाई बनकर वह वार्ड के अंदर गये। वहां पर एक कंप्यूटर आपरेटर और सफाई कर्मी मिले। जिसने पेसेंट के परिजन से दो हजार रुपये की मांग की थी। डा. राजकुमार ने अपने पॉकेट से दो हजार रुपये निकाला। कुछ देर मान मनौव्वल के बाद 17 सौ रुपये पर बात फिक्स हुई। इसके बाद डा. राजकुमार सिंह ने अपना मास्क और टोपी हटा लिया। डा. राजकुमार सिंह को पहचानते ही दोनों स्टाफ के होश उड़ गये। वार्ड में रह रहे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।
वार्ड के गेट में लगवाया ताला

डा. राजकुमार ने दोनों स्टाफ के हाथ पकड़ लिए। उनके साथ आये कॉमेडी के प्रभारी डा. मासूम आलम उन्होंने वार्ड के सभी गेट पर ताला लगाने को कहा ताकि आरोपी भागे नहीं। इसके बाद आरोपी दोनों स्टाफ को वह ऊपर तले से नीचे लेकर आये। कर्मचारी बार-बार हाथ पर जोड़ने लगे। दोबारा ऐसी गलती नहीं करने को कहने लगे। दोनों स्टाफ ने लिखित बयान दिया। अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने का वादा किया। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को की गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर अब दोनों कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। आउटसोर्सिंग एजेंसी को भी सूचित किया गया है।