धनबाद: कोयले का उठाव नहीं हुआ तो बीसीसीएल 21 दिन में वापस करेगा ईएमडी

बीसीसीएल में ऑक्शन कोयले का उठाव 45 दिन के अंदर नहीं हुआ तो ईएमडी (अर्नेस्ट मनी) की वापसी 21 दिन के अंदर होगी। बीसीसीएल सीएमडी ने गुरुवार को ऑक्शन कोयला लेने वाले कंज्युमर्स के साथ मीटिंग में कही।

धनबाद: कोयले का उठाव नहीं हुआ तो बीसीसीएल  21 दिन में वापस करेगा ईएमडी

धनबाद। बीसीसीएल में ऑक्शन कोयले का उठाव 45 दिन के अंदर नहीं हुआ तो ईएमडी (अर्नेस्ट मनी) की वापसी 21 दिन के अंदर होगी। बीसीसीएल सीएमडी ने गुरुवार को ऑक्शन कोयला लेने वाले कंज्युमर्स के साथ मीटिंग में कही।
मीटिंग में कोल कंज्यूमरों ने सीएमडी के कहा कि पूरा कोयला दीजिए और सिस्टम के तहत गाड़ी पहुंचे तो कोयला जल्दी लोड हो ताकि समय पर कोयला मिल सके। सीएमडी गुरुवार बीसीसीएल में कोयले का डिस्पैच बढ़ाने के लिए को ऑक्शन कंज्यूमरों के साथ बैठक की।चार घंटे चली बैठक में उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने अपनी बात रखी।बैठक में हार्डकोक उद्यमी, ट्रेडर, डीओ होल्डर आदि भी मौजूद थे।इंडस्ट्रीलिस्ट ने बैठक को उत्साहजनक बताते हउए कहा कि जनवरी में एक और बैठक होगी। फाइनेंस एवं सेल्स के अफसरों की एक कमेटी बनी जो विवाद को हल करेंगे। बीसीसीएल ने ऑक्शन कंज्यूमरों को तरजीह देने की बात कही है। पूरा कोयला देने का आश्वासन दिया। ।

बैठक में प्रमुख रुप से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई
छोटे व्यवसायी एवं ट्रेडर को स्टीम न देकर सिर्फ आरओएम कोयला दिया जायेगा।हार्डकोक उद्यमियों ने ट्रेंच पांच आने तक सभी के लिए लिंकेज की मांग की। हालांकि इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ। वर्तमान में 30 को लिंकेज व 70 को ऑक्शन से कोयला मिल रहा है।  हार्डकोक उद्यमियों ने सालाना 50 लाख कोयले की मांग की। गुणवत्ता का मुद्दा भी उठाया। ईएमडी खत्म करने की मांग की। माइनिंग चालान का मुद्दा भी उठा।
बैठक में सीएमडी, डीटी, ओपी, सेल्स के अफसर अलावा इंडस्ट्लिस्ट में एसके सिन्हा, अमितेश सहाय, रामकुमार अग्रवाल, सज्जन खरकिया, सतीश अग्रवाल, शिवनाथ सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।