बिहार में होगी बंपर वैकेसी, BPSC ने 40,506 पोस्ट पर के लिए जारी की नोटिफिकेशन

BPSC बिहार के प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक के 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए योग्य कैंडिडेट 28 मार्च से 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार में होगी बंपर वैकेसी, BPSC ने 40,506 पोस्ट पर  के लिए जारी की नोटिफिकेशन
  • जनरल के लिए 16204 ईडब्ल्यूएस के लिए 4048 एससी के लिए 6477 एसटी के लिए वैकेंसी
  • 418 ईबीसी के लिए 7290 बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पोस्ट निर्धारित 

पटना। BPSC बिहार के प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक के 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए योग्य कैंडिडेट 28 मार्च से 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार: BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, मांझी और निर्दलीय अलग हुए तो भी NDA गवर्नमेंट रहेगी सुरक्षित
 सामान्य के लिए 16204, ईडब्ल्यूएस के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग के लिए भी चार परसेंट सीट रिजर्व है। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद निर्धारित है। स्वतंत्रता सेना के नाती-पोते के लिए 810 पद निर्धारित हैं। नियुक्ति से संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट BPSC की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर क्लिक कर सकते हैं। 

बिहार के निवासी ही कर सकते हैं आवेदन 

बहाली के लिए बिहार के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी स्टेट व सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से होने वाली वर्ग एक से पांच, वर्ग छह से आठ में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। नियुक्ति के बाद कैंडिडेट को 30 हजार पांच सौ रुपये प्रारंभिक वेतन मिलेगा। समय-समय पर वृद्धि भी दी जायेगी।

डीएलएड, बीटी, बीएड, बी.ए.एड होना जरूरी

BPSC ने शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। इसके लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 परसेंट नंबर के साथ ग्रेजुएशन, रिजर्व कटेगरी के लिए पांच परसेंट की छूट दी जायेगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी, पटना- बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की आलिम की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी की शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जाएगा। कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड, बीएससी एड, बीएलएड एग्जाम पास होना जरूरी है।

मार्च फस्ट वीक में ही जारी हुए 6421 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन

बीपीएससी की ओर से चार मार्च को ही 6421 पदों पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसके लिए 28 मार्च तक आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इसके लिए भी 35 हजार रुपये मासिक वेतन निर्धारित है।

आठ वर्ष का अनुभव जरूरी

पंचायती राज संस्था, नगर निकाय, पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्ष के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम आठ वर्षों की लगातार सेवा जरूरी है। आवेदन के लिए एक अगस्त 2021 तक उम्र 60 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इंटरव्यू नहीं, 150 प्रश्नों की होगी एग्जाम

बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि यह केवल लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी। इसमें इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। इसमें 75 अंक सामान्य अध्ययन तथा डीएलएड विषय का 75 अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे। एग्जाम अवधि दो घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, बीसी के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 परसेंट एवं एससी-एसटी, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 परसेंट न्यूनतम नंबर होना जरूरी है।