बिहार: दिल में हो तुम… सांसों में तुम... DM की marriage anniversary भोजपुर के एसपी ने बांधा समां

बिहार के भोजपुर जिले के एसपी संजय कुमार सिंह सिंगर का शुक्रवार यानी 25 नवंबर की रात एक अलग अंदाज देखने को मिला। डीएम राजकुमार और उनकी वाइफ डॉली की 19वीं marriage anniversary के मौके पर एसपी ने ऐसे सुरीले अंदाज में गाना गाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। एसपी के गाने परया कि लोगों ने खूब तालियां बजायी। सुरीले अंदाज में गाना गा रहे एसपी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बिहार: दिल में हो तुम… सांसों में तुम... DM की marriage anniversary भोजपुर के एसपी ने बांधा समां

पटना। बिहार के भोजपुर जिले के एसपी संजय कुमार सिंह सिंगर का शुक्रवार यानी 25 नवंबर की रात एक अलग अंदाज देखने को मिला। डीएम राजकुमार और उनकी वाइफ डॉली की 19वीं marriage anniversary के मौके पर एसपी ने ऐसे सुरीले अंदाज में गाना गाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। एसपी के गाने परया कि लोगों ने खूब तालियां बजायी। सुरीले अंदाज में गाना गा रहे एसपी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:बिहार: नवादा में करोड़पति की बेटी को सब्जी बिक्रेता से हुआ प्यार, घर भागकर की शादी, आरोपी अरेस्ट, गया जेल
संगीत कार्यक्रम के दौरान अपने को नहीं रोक पाये एसपी

डीएम के आवासीय कैंपस में उनकी marriage anniversary मौके पर 25 नबंर की रात में ही पूरा कार्यक्रम आयोजित था। गीत-संगीत का भी कार्यक्रम था। जिले के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों,गणमान्य लोगों के साथ-साथ डीएम के करीबी मित्र और सगे-संबधी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। संगीत कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान संजय सिंह अपने को नहीं रोक सके। अचानक एसपी स्टेज पर पहुंच माइक थामा तो सभी हैरानी भरी नजरों से उन्हेंं देखने लगे। एसपी जैसे ही तान छेड़ी, फिर तो श्रोताओं को मुग्ध होना ही था। डीएम साहब और मैडम की ओर देखते हुए उन्होंगने विनोद खन्नाप पर फिल्मााया गया बप्पीि लाहिड़ी का फेमस गाना गा दिया। दिल में हो तुम, सांसों में तुम, बोलो तुम्हेंी कैसे चाहूं, पूजा करूं, सजदा करूं...। एसपी साहब के गायन का सिलसिला कार्यक्रम में चार चांद लगाता रहा। वह एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तु्ति देते रहे। लोग उनके गाने पर तालियां बजाते रहे। 
कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एसपी संजय सिंह की गायकी वाला अंदाज काफी लोग पसंद कर रहे हैं। 2012 बैच के आइपीएस भोजपुर एसपी संजय सिंह मूल रूप से यूपी के बलिया ज़िला हैं। मई महीने से यहां बतौर एसपी कार्यरत हैं। उन्होंने छह महीने के अंदर पुलिसिंग से अलग हटकर भी अपने कुशल व्यवहार से लोगों के दिलों में अच्छी जगह बनाई है। संयोग की बात यह है कि एसपी बनने से पूर्व वे यहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा सदर के भी पद पर कार्य कर चुके हैं। आरा और भोजपुर से उनका पुराना लगाव है। सारण के रिविलगंज क्षेत्र के निवासी आइएएस अफसर राजकुमार बतौर डीएम भोजपुर जिले में कार्यरत हैं।