बिहार: सीतामढ़ी में गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने के लिए टेलर मास्टर पर फायरिंग, मामले का खुलासा, सात जेल गये

पुलिस ने सीतामढ़ी टाउन के मेहसौल चौक स्थित कृष्णा स्वीट्स व इसके बगल में मदनी मुसाफिर खाना गली में एक टेलर मास्टर पर फायरिंग की घटना का खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। मामले में एक महिला व एक युवती को भी पकड़ा गया था। पुलिस युवती को छोड़ सातों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। 

बिहार: सीतामढ़ी  में गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने के लिए टेलर मास्टर पर फायरिंग, मामले का खुलासा, सात जेल गये

सीतामढ़ी। पुलिस ने सीतामढ़ी टाउन के मेहसौल चौक स्थित कृष्णा स्वीट्स व इसके बगल में मदनी मुसाफिर खाना गली में एक टेलर मास्टर पर फायरिंग की घटना का खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।  मामले में एक महिला व एक युवती को भी पकड़ा गया था। पुलिस युवती को छोड़ सातों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। 

  मधुबनी: घोघरडीहा थानाध्यक्ष ने डीएमसीएच में पुलिस को दिया बयान, एडीजे पर लगाये कई गंभीर आरोप

यह घटना लव अफेयर्स से भी जुड़ा होने के कारण एक अपराधी तुषार रमण की गर्लफ्रेंड को भी कस्टडी में लिया गया था। क्रिमिनलों को अपने यहां छुपाकर रखने और पुलिस को बार-बार चकमा देने के लिए तुषार रमण की मां को भी अरेस्ट कर लिया गया। सभी आठ लोगों को जेल भेज दिया गया है।एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में पूरे प्रकरण को स्पष्ट किया।

एसपी का कहना था कि कृष्णा स्वीट्स पर फायरिंग दुकान के मालिक अभय सिंह से रंगदारी वसूलने के लिए की गई। जबकि, कैश टेलर मास्टर पर इसलिए फायरिंग की गई कि उसने क्रिमिनल तुषार रमण की गर्लफ्रेंड पर कमेंट पास किया था। इससे बौखलाये उसके आशिक ने सबक सिखाने के लिए गोली चलाई लेकिन, वह बच निकला। कृष्णा स्वीट्स वाले मालिक से कितनी रंगदारी मांगी गई थी एसपी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा। कृष्णा स्वीट्स पर फायरिंग के बाद क्रिमिनल मदनी मुसाफिर खाना गली में घुसे और टेलर मास्टर पर गोली चलाई।  मेहसौल ओपी के पूर्व प्रभारी मोसिर अली भी गली में थे जिससे यह बात उठी कि क्रिमिनलों ने उनपर भी गोली चलाई। लेकिन एसपी ने उनपर फायरिंग की बात को अफवाह करार दिया।

 ऐसे हुई क्रिमिनलों की अरेस्टिंग

कृष्णा स्वीट्स व कैश टेलर पर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की टीम गठित कर रेड तथा क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। कृष्णा स्वीट्स के मालिक अभय सिंह के बयान पर सीतामढ़ी (मेहसौल) थाना कांड संख्या-921/21 दिनांक 17 नवंबर धारा-386/387/ 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल क्रिमिनल मेहसौल चौक से आगे डुमरा रोड में लजीज रेस्टूरेंट के पीछे एक कमरे में एकत्रित हुए हैं।पुलिस टीम ने तुरंत वहां छापा मारा। वहां से चार व्यक्तियों तुषार रमण, शिवम कुमार, आलोक राज एवं अरुण भूमि को आर्म्स एवं गोली के साथ अरेस्ट किया गया। दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़ाये गये क्रिमिनलों से पूछताछ करने पर भागे हुए क्रिमिनलों के नाम श्रीप्रकाश एवं दिव्यम कुमार बताया गया। इसके बाद पुलिस घर पर रेड कर दोनोअरेस्ट कर लिया।

पुलिस पूछताछ में क्रिमिनलों ने दोनों जगहों पर फायरिंग के पीछे की वजह सामने आई। क्रिमिनलों में एक तुषार रमण ने स्वीकार किया कि कृष्णा स्वीट्स के मालिक से रंगदारी के लिए गोली चलाई गई। कैश टेलर पर गोलीबारी के बारे में तुषार ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड पर टेलर मास्टर ने कुछ कमेंट कर दिया था इसके कारण बदला लेने के लिए उसने गोली चलाई। पुलिस ने अरेस्ट किये गये क्रिमिनल पास से एक देसी पिस्टल व एक देसी कट्टा व दो चाकू भी बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। 

 पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल

तुषाार रमण पिता अमित देव, बभनगांवा, पुलिस स्टेशन रीगा, जिला सीतामढ़ी।

 अरुण भूमि पिता विनोद महतो, कुसमारी, पुलिस स्टेशन रीगा, जिला सीतामढ़ी।

 शिवम कुमार पिता सुबोध सिंह, पुलिस स्टेशन ढाका, जिला मोतिहारी श्रीप्रकाश पिता गोपाल सिंह, वार्ड नंबर-2, डुमरा, जिला सीतामढ़ी।

दिव्यम कुमार पिता आलोक कुमार सिंह, रघुनाथपुरी, पुलिस स्टेशन सीतामढ़ी।

आलोक राज पिता लालबाबू सिंह रघुनाथपुरी, पुलिस स्टेशन सीतामढ़ी।

  तुषार रमण का क्रिमिनल हिस्ट्री

 बथनाहा पुलिस स्टेशन कांड संख्या-0821, दिनांक-8 जनवरी धारा-392 आइपीसी।

 बथनाहा पुलिस स्टेशन कांड संख्या-16 21 दिनांक 19 जनवरी 21 धारा-392 आइपीसी।

 महिंदवारा पुलिस स्टेशन कांड संख्या-125 20 दिनांक पांच अक्टूबर 2020 धारा-392 आइपीसी।

 महिंदवारा पुलिस स्टेशनकांड संख्या-1421 दिनांक 23 जनवरी, 2021 धारा-392/402 आइपीसी एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

 सीतामढ़ी मेहसौल पुलिस स्टेशन कांड संख्या-772/21 दिनांक 25 सितंबर, 2021 धारा-341/323/353/414/504/120(बी) आइपीसी एवं 25 (1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट।

 वर्ष 2017 में पटना में एसकेपुरी थानार्न्गत ऋतिक प्रजाति को गोली मार जख्मी करने के कांड में भी वांटेडत ।

 मिठनपुरा थाना कांड संख्या-248/21 दिनांक 17 नवंबर, 2021 धारा-302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांटेड।

 अरुण भूमि का क्राइम हिस्ट्री

रीगा पुलिस स्टेशन कांड संख्या-171/21 दिनांक चार मई, 2021 धारा-25 (1-बी) ए/26/ 35 आर्म्स एक्ट।

 रीगा पुलिस स्टेशन कांड संख्या-172/ 21 दिनांक चार मई, 2021 धारा-224/225 आइपीसी।

क्रिमिनल शिवम कुमार का क्राइम हिस्ट्री

 सीतामढ़ी पुलिस स्टेशन कांड संख्या-337/21 दिनांक दो मई, 2021 धारा-414/34 आइपीसी।