बिहार: सीएम नीतीश कुमार की लोगों से मार्मिक अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह  

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इमोशनल ट्वीट कर कहा है कि कठिन निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने और यदि संभव हो तो शादी को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। 

बिहार: सीएम नीतीश कुमार की लोगों से मार्मिक अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह  

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इमोशनल ट्वीट कर कहा है कि कठिन निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने और यदि संभव हो तो शादी को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। 

कोरोना से मुक्ति में करें सहयोग
नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में बुधवार से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है। कृपया गाइडलाइंस का पालन करके कोरोना से मुक्ति पाने के प्रयास में सहयोग करें। सीएम ने ट्वीट में कहा है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी।
आपके परिवार और समाज के हित में 

सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में है। कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है। कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें।' 

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए बुधवार से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। स्टेट में सख्ती बढ़ गई है। सीएम ने मंगलवार को ट्विटर पर ही स्टेट में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। निर्णय के तहत बुधवार से 15 मई तक बिहार में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए बंदिशें लागू हो गई हैं। साथ ही लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन भी जारी की गई है। 
चीफ सेकरेटरी ने दिया लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश
बिहार के चीफ सेकरेटरी त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। लॉकडाउन को कोई हल्के में न ले। उन्होंने कहा किलॉकडाउन गंभीरता को सभी समझें। इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। इसको देखते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी डीएम दिशानिर्देश जारी करें। मुख्य सचिव ने यह भी साफ किया है किसी भी जरूरतमंद को ई-पास लेने में कोई दिक्कत न हो, सुगमता से यह निर्गत हो, इसे सभी डीएम सुनिश्चित करेंगे।