दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लोकर जारी सभी बैन लिये गये वापस, अब पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू खत्म

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस कम होते ही पाबंदियों में  भारी ढ़ील दी गयी है। दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू नहीं होगा। एक अप्रैल से स्कूल खोले जा सकेंगे। हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम रहेगा।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लोकर जारी सभी बैन लिये गये वापस, अब पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू खत्म

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस कम होते ही पाबंदियों में  भारी ढ़ील दी गयी है। दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू नहीं होगा। एक अप्रैल से स्कूल खोले जा सकेंगे। हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम रहेगा।

धनबाद: चासनाला में सेल का फ्लैट खाली कराने पहुंचे मजिस्ट्रेट, हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने किया सुसाइड का प्रयास 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिसिल  ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'स्थिति में सुधार की वजह से डीडीएमए ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिये हैं। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और सरकार इसको लेकर कड़ी नजर रखेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों का संचालन 14 फरवरी शुरू हुआ था। जबकि इससे पहले सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ था। कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद थे। नवंबर 2021 में नर्सरी से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गये थे। लेकिन वायु प्रदूषण और ओमिक्रान के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से इन्हें बंद कर दिया गया था।