Dhanbad News:अलेप्पी और गंगा-दामोदर जल्द चलेंगी, BBMKUपीजी एग्जाम 33 सेंटर, आठ लेन रोड, संतोष सिंह एमपीएल, पहला कदम स्कूल

अलेप्पी और गंगा-दामोदर समेत 11 जोड़ी ट्रेनें जल्द चलेंगी। BBMKUपीजी एग्जाम के लिए 33 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं। डीएमसी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार के लीडरशीप में पांच मेंबर वाली टीम ने आठ लेन रोड का निरीक्षण किया। एआइसीस मेंबर संतोष कुमार सिंह ने  मैथन पावर लिमिटेड के सीईओ को पत्र लिखा है। अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर में गणेश चक्रवर्ती ज(ऑडिओलॉजिस्ट एंड पैथोलोजिस्ट पहला कदम स्कूल पहुंचे।

Dhanbad News:अलेप्पी और गंगा-दामोदर जल्द चलेंगी, BBMKUपीजी एग्जाम 33 सेंटर, आठ लेन रोड, संतोष सिंह एमपीएल, पहला कदम स्कूल

धनबाद। अलेप्पी और गंगा-दामोदर समेत 11 जोड़ी ट्रेनें जल्द चलेंगी। BBMKUपीजी एग्जाम के लिए 33 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं। डीएमसी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार के लीडरशीप में पांच मेंबर वाली टीम ने आठ लेन रोड का निरीक्षण किया। एआइसीस मेंबर संतोष कुमार सिंह ने  मैथन पावर लिमिटेड के सीईओ को पत्र लिखा है। अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर में गणेश चक्रवर्ती ज(ऑडिओलॉजिस्ट एंड पैथोलोजिस्ट पहला कदम स्कूल पहुंचे।

अलेप्पी व गंगा दामोदर समेत 11 जोड़ी ट्रेनें जल्द चलेंगी
रेलवे ने धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें धनबाद से खुलने वाली सात ट्रेनें हैं। चार जोड़ी ट्रेनें धनबाद रेल डिविजन के सीआइसी सेक्शन की हैं। इन ट्रेनों को क्रमवार चलाया जायेगा। फस्ट फेज में पांच, सेकेंड फेज में पांच और थर्ड फेज में एक जोड़ी ट्रेन चलेगी। ईसीआर हेडक्वार्टर से लेटर मिलने बाद धनबाद रेल डिविजन ने ट्रेनों की लिस्ट हेडक्वार्टरको भेज दी है। जल्द ही इन ट्रेनों को चलाने के डेट की घोषणा कर दी जायेगी। 

फस्ट फेज की ट्रेनें

13351-13352 धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस
13329-13330 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस 
22387-22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 
23347-23348 बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस
23347-23348 सिंगरौली पटना पलामू लिंग एक्सप्रेस
सेकेंड फेज की ट्रेनें
13303-13304 धनबाद रांची इंटरसिटी 
13305-13306 धनबाद गया इंटरसिटी
13331-13332 धनबाद पटना इंटरसिटी 
13345-13346 सिंगराैली वाराणसी इंटरसिटी 
23345-23346 शक्तिनगर वाराणसी इंटरसिटी लिंक एक्सप्रेस
थर्ड फेज की ट्रेनें
13301 व 13302 धनबाद टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 
रेलवे सोर्सेज के अनुसार हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को भी चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन के चलने से पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी और मध्य प्रदेश आपस में कनेक्ट होंगे। इन राज्यों के रेल पैसेंजर्स के लिए बड़ी राहत होगी। 

 BBMKU में 33 सेंटरों पर होगी  पीजी की एग्जामछह को छोड़ सभी कॉलेजों में होम सेंटर
BBMKU में 28 सितंबर से 33 सेंटरों पर पीजी फाइनल सेमेस्टर की एग्जाम होगी। छह कॉलेजों को छोड़ शेष कॉलेजों के स्टूडेंट्स होम सेंटर परही एग्जाम देंगे। यूनिवर्सिटी मैनजमेंट बुधवार को सेंचर की लिस्ट जारी कर दी है। आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के साइंस व कॉमर्स के स्टूडेंट केकेटीटी कॉलेज गोविंदपुर में एग्जाम देंगे।  कोलफील्ड कॉलेज भागा का एग्जाम सेंट्र सिंदरी कॉलेज सिंदरी, कतरास कॉलेज के साइंस व कॉमर्स का एग्जाम आरएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कतरास में होगी। बीएसके कॉलेज मैथन के साइंस व कॉमर्स स्टूडेंट का सेंटर दामोदर वैली टीटी कॉलेज पतलाबारी है। केएसजीएम कॉलेज निरसा के आट्र्स का सेंटर केके पॉलीटेक्निक नैरो, बीबीएम कॉलेज बलियापुर के साइंस व कॉमर्स का सेंटर प्रजन्या बीएड कॉलेज बलियापुर, एसएस कॉलेज चास साइंस व कॉमर्स का एग्जाम सेंटर संध्या कालीन स्नातक कॉलेज चास में होगा। 

 होम सेंटर वाले कॉलेेज

पीएनएम कॉलेज गोमो, आरपीएस डिग्री कॉलेज चंद्रपुरा, तेनूघाट कॉलेज, जेएसएम कॉलेज फुसरो, बीडीए कॉलेज पिछरी , विस्थापित कॉलेज बालीडीह, बोकारो महिला कॉलेज, आरवीएस कॉलेज चास, एनपी संध्याकालीन स्नातक कॉलेज चास, एसएस कॉलेज चास आट्र्स, चास कॉलेज, बीएस सिटी कॉलेज, केबी कॉलेज बेरमो, बाघमारा कॉलेज, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, बीबीएम कॉलेज बलियापुर आट्र्स, डीएवी महिला कॉलेज कतरास, राजगंज कॉलेज, केएसजीएम कॉलेज निरसा विज्ञान व कॉमर्स, बीएसके कॉलेज मैथन आट्र्स, कतरास कॉलेज आट्र्स, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, जीएन कॉलेज धनबाद, सिंदरी कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज झरिया, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद और पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद। 

पांच मेंबर की टीम ने किया उपयोगिता परखने को आठ लेन रोड का निरीक्षण किया
आठ लेन (चार लेन सड़क, दो सर्विस लेन और दो साइकिल ट्रैक) रोड के भविष्य की संभावनाएं तलाश करने गई टीम ने बुधवार को इसकी उपयोगिता और औचित्य का मुआयना किया। टीम का रुख सकारात्मक रहा। टीम ने स्प्ष्ट कर दिया कि मौजूदा समय में रोड निर्माण होना जरूरी। काफी हिस्से में काम हो चुका है। जगह-जगह गडढे हो चुके हैं, इन्हें भरने की जगह सड़क बनाना श्रेयस्कर है। इतना ही नहीं निर्माण एजेंसी को कुछ राशि का पेमेंट भी कर दिया गया है।डीएमसी कमिश्नर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम ने गोल बिल्डिंग से लेकर कांकोमठ तक रोड मुआयना किया। कई जगह रुककर लोकल लोगों और दुकानदारों से बात भी की। टीम ने यह जरूर स्पष्ट किया कि यह आठ लेन नहीं बल्कि चार लेन सड़क है। इसमें दो सर्विस लेन और दो साइकिल ट्रैक है, इस वजह से इसे आठ लेन कहकर प्रसारित किया जा रहा है। टीम में डीएमसी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार, एसी राम नारायण राम, निगम के मुख्य अभियंता अजीत लुईस लकड़ा, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र साहा और ग्रामीण अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता शामिल थे।

साइकिल ट्रैक और फुट ओवरब्रिज हटेंगे, कलवर्ट भी कम बनेंगे

निरीक्षण करने गई टीम ने इसकी संभावना भी देखी कि क्या कहीं से कटौती कर इसके खर्च में कमी की जा सकती है। टीम ने दो साइकिल ट्रैक, फुट ओवरब्रिज और एक-दो अन्य चीजों के औचित्य पर मंथन किया। संभावना है कि साइकिल ट्रैक और फुट ओवरब्रिज सड़क पैकेज से हटा दिया जाए। झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्व बैंक के सहयोग से इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था। इस सड़क के निर्माण मे आने वाले खर्च का 70 परसेंट हिस्सा विश्व बैंक को देय है, जो सस्ते दर पर लोन के रूप में मिलेगा। वहीं, राज्याश के तौर पर राज्य सरकार को 30 परसेंट राशि खर्च करनी है।

क्या है प्लान

20 किमी तक 45 मीटर चौड़ी रोड बनाने की योजना।
मेन रोड के साथ-साथ दोनों ओर से टू लेन सर्विस लेन, अलग से दो साइकिल ट्रैक।
दोनो ओर से फोर लेन सड़क : 8.5-8.5 मीटर और दोनों ओर साइकिल ट्रैक : 2.5-2.5 मीटर।
सर्विस लेन : 7-7 मीटर और डिवाइडर : 1.5 मीटर।
417 करोड़ रुपये कुल योजना, 337 करोड़ रुपये रोड निर्माण पर खर्च।
42 करोड़ रुपये पानी पाइप, बिजली, टेलीफोन व अन्य पाइप की शिफ्टिंग में खर्च।
ट्री प्लांटेशन में 5.91 करोड़ रुपये खर्च।
भूली व आगे डिनोबिली स्कूल के समीप दो फुट ओवरब्रिज का प्रोपोजल।
एक बड़ा पुल, चार छोटा पुल व 41 कलवर्ट।
कवर ड्रेन के ऊपर फुटपाथ व यूटिलिटी डक्ट बनाने का भी प्रावधान।
गोल बिल्डिंग से बिनोद बिहारी चौक (11.70 किमी) तक शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही निर्माण।
त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन बिनोद बिहारी चौक से कांको मठ (11.70 से 20 किमी) तक कर रही निर्माण।
काको चौक से गोल बिल्डिंग तक आठ लेन सड़क के लिए 8322 पेड़ काटे गये। 
 कंपलेन पर रोका गया था काम

नगर विकास विभाग ने जून में ही गोल बिल्डिंग से काको मोड़ तक बन रही इस सड़क निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था। विभाग ने इस परियोजना को बहुत महंगा माना और सड़क जाम से मुक्ति के लिए इससे इतर आरओबी एवं फ्लाईओवर जैसी योजनाओं पर अधिक फोकस करने के लिए कहा था। विभाग ने स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड को पत्र लिखकर अविलंब निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया था। बताया गया कि वर्तमान समय में इस सड़क निर्माण से ज्यादा जरूरी है कि बढ़ती आबादी तथा लगातार गाड़ियों की संख्या में हो रही वृद्धि से उत्पन्न ट्रैफिक जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर और रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। सभी की राय के बाद ही राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने निर्णय लिया कि इस सड़क का निर्माण फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।

संतोष सिंह ने एमपीएल सीईओ को भेजा पत्र

एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने  मैथन पावर लिमिटेड के सीईओ को पत्र लिखकर कहा आपके कोयले एंव फ्लाईएश से आसैनिक अलुमिनियम, सरुमा, बोरियम, कैडियम, सेलेननियम,निकेल, सीसा,मालिबडेनम जैसे कार्सिनोजेस तत्व कैंसर और फेफडो की बीमारी पैदा कर रही है। प्लांट के समीप दर्जनो ग्रामीण क्षेत्र के निवासी प्रभावित हैं। मैथन पावर लिमिटेड द्वारा वायु प्रदूषण निवारन एंव नियंत्रण उपकर अधिनियम 1981 एंव जल प्रदूषण निवारण उपकर अधिनियम 1977 के नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है।इस आलोक में वायु और जल प्रदुषण की रोकथाम पर पहल करे अन्यथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एंव केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली मे शिकायत दर्ज करायेंगे।
पहला कदम स्कूल पहुंचे ऑडिओलॉजिस्ट एंड पैथोलोजिस्ट गणेश चक्रवर्ती 

अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर पहला कदम स्कूल  में ऑडिओलॉजिस्ट एंड पैथोलोजिस्ट गणेश चक्रवर्ती पहुंचे। उन्होंने  स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे मूक बधिर छात्रों को बधाई दी। ए कहा कि 23 सितम्बर 1951 को बधिरों के विश्व संघ की स्थापना की गयी थी इसलिए 23 सितम्बर को ही अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा के रूप में मनाया जाता है। साइन लैंग्वेज हाथ के इशारों का उपयोग करके संचार का एक तरीका हैं। सांकेतिक भाषाओँ का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पहली बार 2018 में बधिरों के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह के हिस्से के रूप में मनाया गया था। 23 सितम्बर को साइन लैंग्वेजेज के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया गया है ,जो मूक बधिर लोगों के मानवाधिकार की पूर्ण प्राप्ति में सांकेतिक भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का इरादा रखता है।मौके पर स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल जी ने विश्व के सभी मूक बधिर लोगों को शुभ कामनाये दी।
www.pahelakadam.in