India-China Tension पूर्वी  लद्दाख बोर्डर की छह और चोटियों को इंडियन आर्मी ने किया फतह, बौखलाई है चीन की PLA

पूर्वी लद्दाख के बोर्डर पर पिछले अप्रैल महीने से इंडिया-चीन के बीच तनाव की स्थिति जारी है। पिछले तीन वीक में इंडियन आर्मी ने चीन को करारा जवाब दिया है। आर्मी ने पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर छह नई अहम चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इससे पड़ोसी देश को झटका लगा है। इंडिया को बढ़त हासिल हो गई है। 

India-China Tension पूर्वी  लद्दाख बोर्डर की छह और चोटियों को इंडियन आर्मी ने किया फतह, बौखलाई है चीन की PLA

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख के बोर्डर पर पिछले अप्रैल महीने से इंडिया-चीन के बीच तनाव की स्थिति जारी है। पिछले तीन वीक में इंडियन आर्मी ने चीन को करारा जवाब दिया है। आर्मी ने पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर छह नई अहम चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इससे पड़ोसी देश को झटका लगा है। इंडिया को बढ़त हासिल हो गई है। 

गवर्नमेंट सोर्सेज का कहना है कि  29 अगस्त से लेकर सितंबर महीने के दूसरे वीक तक इंडियन आर्मी  ने छह नई चोटियों पर कब्जा किया है। कब्जे में ली गईं चोटियों में द मागर हिल, गुरुंग हिल, रेचेन ला, मोखपारी और फिंगर 4 के पास की प्रमुख चोटी शामिल हैं।सोर्सेज के अनुसार चीनी पीएलए की नजरें इन चोटियों पर थीं, लेकिन इंडियन आर्मी  ने उससे पहले ही इनपर अपना कब्जा जमा लिया। इससे अब चीन के मुकाबले भारत को बढ़त हासिल हो गई है। चीनी पीएल की ऊंचाइयों पर कब्जे की कोशिशों को नाकाम करते हुए पैंगोंग के उत्तरी तट से झील के दक्षिणी किनारे तक कम से कम तीन मौकों पर हवा में गोलियां चलाई गईं हैं।

सोर्सेज ने स्पष्ट  किया है कि ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप की चोटियां एलएसी के चीनी ओर हैं, जबकि जिन ऊंचाइयों पर इंडिया ने कब्जा किया है, वे एलएसी पर इंडियन बोर्डह में हैं। वहीं आर्मी द्वारा चोटियों पर कब्जा किए जाने के बाद चीन ने रेजांग ला और रेचान ला के नजदीक तीन हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है।उल्लेखनीय है किजून के मध्य में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें इंडिया के 20 जवान शहीद हो गये थे। वहीं, कई चीनी सैनिक भी मारे गये थे। हालांकि, चीन ने मारे गए सैनिकों की संख्या का जिक्र नहीं किया है। दोनों देशों के बीच 29-30 अगस्त की रात को भी चुशूल सेक्टर में आमना-सामना हुआ। इंडयिन आर्णी ने चीनी घुसपैठ को नाकाम कर दिया। सितंबर में भी चीनी सेना की घुसपैठ की कोशिश को इंडयिन आर्मी  नाकाम कर चुके हैं। एलएसी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच कई बार आमना-सामना हो चुका है।
मोल्डो में कोर कमांडर स्तर की बातचीत आज
पूर्वी लद्दाख में इंडिया-चीन में चार महीनों से भी ज्यादा समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच एक बार फिर से दोनों पक्षों में बातचीत होने जा रही है। दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता सोमवार को एलएसी के मोल्डो में होगी। इससे पहले सभी वार्ताओं में भारत-चीन तनाव को कम करने पर बात करते आए हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।न्यूज एजेंसी पीटीआई को सरकारी सोर्सेज ने बताया, 'भारत और चीन के बीच सोमवार को कोर कमांडर स्तर की वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चीन वाले हिस्से मोल्डो में होगी। इससे पहले दोनों पक्षों में पांच बार कोर कमांडर स्तर की वार्ताएं हो चुकी हैं। सोमवार को छठे दौर की वार्ता होगी।