उत्तर प्रदेश: परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन के मामले में बोले अखिलेश: दीवारों से निकलने वाला रुपया बीजेपी का 

उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम व एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि दीवारों से निकलने वाला रुपया बीजेपीका है। उन्होंने कहा कि इन दिनों दीवारों से रुपया निकलने का मामला सुर्खियों में है। ना जाने कितनी गड्ड़ियां निकली हैं। बैंकों से मंगाकर रुपया गिनने के लिए कई मशीनें लगाई गईं। चार दिन हो गये अभी भी पैसा गिना जा रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश की यह पहली खोज होगी जहां इतने रुपये इकट्ठे मिले हैं।

उत्तर प्रदेश: परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन के मामले में बोले अखिलेश: दीवारों से निकलने वाला रुपया बीजेपी का 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम व एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि दीवारों से निकलने वाला रुपया बीजेपीका है। उन्होंने कहा कि इन दिनों दीवारों से रुपया निकलने का मामला सुर्खियों में है। ना जाने कितनी गड्ड़ियां निकली हैं। बैंकों से मंगाकर रुपया गिनने के लिए कई मशीनें लगाई गईं। चार दिन हो गये अभी भी पैसा गिना जा रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश की यह पहली खोज होगी जहां इतने रुपये इकट्ठे मिले हैं।

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 655 मामले, बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, थर्ड वेव का संकेत

गलती से बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर पर रेड मरवा दिया

मीडिया के से बातचीत में एक्स सीएम अखिलेश ने कहा कि बिजनसमैन के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई बीजेपी लीडर्स के नाम सामने आयेंगे जो उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि गलती से बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर पर रेड मरवा दिया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच किया गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था। अखिलेश ने कहा कि वो रेडमारना चाहते थे पुष्पराज जैन के घर पर लेकिन डिजिटल इंडिया की गलती से अपने ही बिजनसमैन (पीयूष जैन) के यहां रेड मार दिया।

बीजेपी ने किसानों, युवाओं और व्यापारियों को ठगने का काम किया
उत्तर प्रदेश उन्नाव में मंगलवार को विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे अखिलेश ने भीड़ से सवाल किया बताओ सरकार किसकी है। रेलवे, हवाई जहाज, बैंक इनकी है और कह रहे हैं रुपया हमारा है। यहह रुपया समाजवादियों का नहीं है, यह रुपया भाजपाइयों का है। भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं। नोटबंदी कामयाब थी तो बीजेपी वालों के घर से इतना रुपया क्यों निकला। बैंक की गड्डी की स्लिप से पता हो जायेगा कि रुपया किसने निकाला। बीजेपी ने किसानों, युवाओं और व्यापारियों को ठगने का काम किया है।
बाबा की सरकार 2022 में लौटने वाली नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि 22 में उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार लौटने वाली नहीं है। उन्नाव से ही इंकलाब होगा, बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर से मैट्रो गंगापार कराकर ट्रांसगंगा सिटी से आगे उन्नाव तक लाई जायेगी।