धनबाद: राजपूत कल्याण मंच का वनभोज, बड़ी संख्या में हुआ लोगों का जुटान

राजपूत कल्याण मंच का वनभोज कार्यक्रम रविवार को आमाघाटा डीपीएस स्कूल के समीप संपन्न हुआ। वनभोज कार्यक्रम में मंच के सदस्य संतोष सिंह की पुत्री कुमारी मौली सिंह ने कोरोना पर शानदार स्पीच दिया।

धनबाद: राजपूत कल्याण मंच का वनभोज, बड़ी संख्या में हुआ लोगों का जुटान

धनबाद। राजपूत कल्याण मंच का वनभोज कार्यक्रम रविवार को आमाघाटा डीपीएस स्कूल के समीप संपन्न हुआ। वनभोज कार्यक्रम में मंच के सदस्य संतोष सिंह की पुत्री कुमारी मौली सिंह ने कोरोना पर शानदार स्पीच दिया।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: कापासारा में फिर हुआ भू-धंसान,100 मीटर के दायरे में 10 फीट तक धंसी जमीन, एरिया में दहशत 

वनभोज कार्यक्रम के आयोजन में लगभग 70 महिला क्षत्राणी एवं 135 पुरुष सदस्यों की भागीदारी रही। सभी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम विकाश रंजन उर्फ पप्पू सिंह के अध्यक्षता में किया गया। मंच का संचालन अशोक सिंह चीफ एडवाइजर राजपूत कल्याण मंच के द्वारा किया गया।
वनभोज कार्यक्रम में सचिव पवन सिंह, जगनारायण सिंह,रविंद्र सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, करनी सेना सदस्य बब्लू सिंह, उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पार्थ सारथी सिंह, उमेश सिंह, केदारनाथ सिंह, रामबच्चन  सिंह ने अपने वक्तव्य में मंच को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में शामिल रेणु सिंह, राधा सिंह, पायल सिंह, सरीता सिंह, अंजू सिंह, ममता देवी, भविता सिंह, उषा सिंह, सोनी देवी, नीलम देवी इत्यादि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।