यूपी: दलित युवक से मैरेज करने वाली बीजेपी एमएलए राजेश मिश्रा की बेटी ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, 15 को होगी सुनवाई

  • बरेली बीजेपी एमएलए की बेटी अपनी व हसबैंड की जान को खतरा बताकर मांगी सुरक्षा
  • MLA ने बेटी साक्षी को जान से मारने की धमकी के आरोपों को खारिज किया
  • बरेली पुलिस ने कहा कि अगर साक्षी उनसे सुरक्षा मांगती हैं तो पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी
प्रयागराज: दलित युवक से लव मैरेज करने वाली बरेली से बीजेपी एमएलए राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने अपनी व अपने पति अजितेश कुमार की जान को खतरा बतायी है. साक्षी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. साक्षी की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस वाई के श्रीवास्तव की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई. कोर्ट में दोनों सुरक्षा कारणों से हाजिर नहीं हुए. पूरे मामले को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख तय कर दी है.कोर्ट ने ई अंतरिम आदेश पारित किया साक्षी और उनके पति अजितेश की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की गयी है. साक्षी ने याचिका में अपने एमएलए पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से जान का खतरा बताया है. साक्षी ने बरेली पुलिस पर भी पिता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. साक्षी और उनके पति के दो विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है. साक्षी के वकील विकास राणा ने भी कोर्ट में विडियो पेश किये. साक्षी के वकील का कहना है कि याचिका में राज्य सरकार, एसएसपी बरेली, एसओ कैंट बरेली और एमएलए को पक्षकार बनाया गया है. साक्षी मिश्रा ने अपने प्रेमी दलित युवक अजितेश कुमार से शादी रचा ली है. शादी की सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर डाला है.शादी प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के बेगम सराय में गंगा तट पर प्राचीन राम जानकी मंदिर में करायी गयी है.