यूपी के एमपी पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगायी आग, फेसबुक पर शेयर किया LIVE VIDEO

उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी एमपी अतुल राय पर रोप का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने सुसाइड का प्रयास किया। उन्होंने फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो भी शेयर किया।

यूपी के एमपी पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगायी आग, फेसबुक पर शेयर किया LIVE VIDEO

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी एमपी अतुल राय पर रोप का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने सुसाइड का प्रयास किया। उन्होंने फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो भी शेयर किया। 
सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों की आग बुझाई। दोनों को हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज रहा है। पीड़िता और उसके साथी ने वाराणसी पुलिस के तत्कालीन अफसरों और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से पीड़िता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। यह वारंट धोखाधड़ी मामले में जारी किया गया था। पीड़िता के कंपलेन पर दर्ज मामले में एमपी अतुल राय पिछले दो साल से प्रयागराज की जेल में बंद हैं।

2019 में दर्ज हुआ था एफआइआर
बलिया की रहने वाली पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका पुलिस स्टेशन में घोसी एमपी अतुल के खिलाफ रेप का एफआइआर दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि अतुल राय ने वर्ष 2918 की सात मार्च  को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था। वहां उसके साथ रेप कर वीडियो भी बना लिया गया।
मुख्तारी अंसारी पर षड्यंत्र का आरोप
सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय का कहना है कि मुख्तार अंसारी ने अतुल राय को फंसाने के लिए सोनभद्र की जेल में बंद अंगद राय और पीड़िता के साथी के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा। उन्होंने अतुल राय के खिलाफ फर्जी केस करवाया। गोपाल राय के पास एक ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें अंगद राय और पीड़िता का साथी अतुल राय को फंसाने के बारे में बात कर रहे हैं।

मामले को फर्जी पाया
गोपाल राय का कहना है कि जांच अधिकारी ने इस मामले को फर्जी पाया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रह है। मैंने इस बारे में मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है।