तेलंगाना: अमित शाह का जूता उठा रहे थे स्टेट बीजेपी प्रसिडेंट अध्यक्ष बंडी संजय? TRS ने ‘गुलामीगिरी’ बता कसा तंज

बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह के तेलंगाना दौरे के बाद वहां एक विवाद सामने आ रहा है। टीआरएस ने एक क्लिप शेयर कर दावा किया है कि तेलंगाना बीजेपी प्रसिडेंट बंडी संजय अमित शाह का जूता उठा रहे थे। 

तेलंगाना: अमित शाह का जूता उठा रहे थे स्टेट बीजेपी प्रसिडेंट अध्यक्ष बंडी संजय? TRS ने ‘गुलामीगिरी’ बता कसा तंज

हैदराबाद। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह के तेलंगाना दौरे के बाद वहां एक विवाद सामने आ रहा है। टीआरएस ने एक क्लिप शेयर कर दावा किया है कि तेलंगाना बीजेपी प्रसिडेंट बंडी संजय अमित शाह का जूता उठा रहे थे। 

यह भी पढ़ें:देश के सभी 23 AIIMS के नाम बदले जायेंगे, लोकल नायकों के नाम पर रखने की तैयारी में गवर्नमेंट

टीआरएस की ओर से शेयर की गयी गयी  क्लिप उस समय की बताई जा रही है, जब रविवार शाम सिकंदराबाद में अमित शाह श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करके बाहर निकल रहे थे। टीआरएस के अनुसार अमित शाह के बाहर आने के बाद संजय बंडी ने जूते उठाकर उनके पैरों की तरफ सरकाए।टीआरएस ने इसे तेलंगाना के आत्मसम्मान से जोड़ते हुए तंज कसा है।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह रविवार को एक रैली को संबोधित करने हैदराबाद पहुंचे थे। यह रैली एक्स कांग्रेस एमएलए कोमाटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। यहां पहुंचे शाह ने मंदिर में दर्शन भी किया था। टीआरएस द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप में दिख रहा रहा है कि जैसे ही शाह मंदिर से बाहर आते हैं बंडी संजय शू-स्टैंड की तरफ भागते हैं। इसके बाद वह वहां से जूता उठाकर अमित शाह के पैरों की तरफ सरका देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सत्ताधारी टीआरएस के साथ-साथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो की आलोचना की है। 
घटना को तेलंगाना के आत्मसम्मान से जोड़ा
टीआरएस की सोशल मीडिया कन्वेनर वाई सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर लिखा है कि तेलंगाना के बीजेपी प्रसिडेंट व एमपी बंडी संजय अमित शाह को जूते पहनाने के लिए दौड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा है गुलामीगिरी अपने श्रेष्ठतम रूप में। टीआरएस प्रवक्ता मन्ने कृषक ने लिखा है कि गुजराती नेताओं के पैरों की तरफ जूते सरकाना तेलंगाना के आत्मसम्मान को प्रदर्शित करता है? टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और स्टेट के आइटी मिनिस्टर केटी रामाराव ने कहा कि संजय ने तेलंगाना के आत्मसम्मान को गुजरात और नई दिल्ली के नेताओं के सामने गिरवी रख दिया। तेलंगाना के सीएम के बेटे केटीआर ने लिखा कि तेलंगाना ऐसे नेताओं की हरकतों को बखूबी देख रहा है।
कांग्रेस ने भी किया हमला
तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी सचिव मणिक्कम टैगोर ने ट्वीट किया कि तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जूते उठा रहा है। तेलुगू लोगों के आत्मसम्मान का क्या? बीजेपी में बैकवर्ड क्लास नेताओं का क्या हाल है, सच देख लीजिए। इस मामले में संजय टिप्पणी के लिए उपलब्ध हो सके हैं।