नई दिल्ली: 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन बैंकों में होंगे काम

देश भर के गवर्नमेंट व प्राइवेट बैंक 27 अप्रैल शनिवार से चार अप्रैल तक केवल दो दिनों के खुली रहेंगी। इस दौरान बैंक के कार्य दिवस केवल दो दिन होंगे। 

नई दिल्ली: 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन बैंकों में होंगे काम

नई दिल्ली। देश भर के गवर्नमेंट व प्राइवेट बैंक 27 अप्रैल शनिवार से चार अप्रैल तक केवल दो दिनों के खुली रहेंगी। इस दौरान बैंक के कार्य दिवस केवल दो दिन होंगे। 
देशभप में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और तीन अप्रैल को बैंकिंग सर्विस मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह फाइनेंसियल इयर का लास्ट दिन है।

बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे
27 मार्च- लास्ट शनिवार
28 मार्च- रविवार
29 मार्च- होली की छुट्टी।
30 मार्च- पटना ब्रांच में छुट्टी। शेष सभी जगह काम-काज होंगे
31 मार्च- फाइनेंसियल इयर के लास्ट दिन की छुट्टी
एक अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट
दो अप्रैल- गुड फ्राइडे
तीन अप्रैल- शनिवार - कार्य दिवस
चार अप्रैल- रविवार

बैंक छुट्टियां कुछ राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। RBI कैलेंडर के अनुसार, चार रविवार और दो शनिवार के अलावा, देश भर में राजपत्रित छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे।