फेसबुक पर फ्रेंडशीप और लव, नाव से बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल फिर UP पहुंची युवती, शादी, पासपोर्ट भी बन गया, अरेस्ट

बांग्लादेश के तन्गेल की रहने वाली फरजाना खातून (26) ने फेसबुक पर फ्रेंडशीप व लव के बाद नाव से इंडिया पहुंच गई। कोलकाता से होते हुए यूपी के यूपी के मऊ चली आ गयी। कोपागंज निवासी गुलशन राजभर से शादी कर वाइफ हसबैंड की तरह रहने लगी। 

फेसबुक पर फ्रेंडशीप और लव, नाव से बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल फिर UP पहुंची युवती, शादी, पासपोर्ट भी बन गया, अरेस्ट

लखनऊ। बांग्लादेश के तन्गेल की रहने वाली फरजाना खातून (26) ने फेसबुक पर फ्रेंडशीप व लव के बाद नाव से इंडिया पहुंच गई। कोलकाता से होते हुए यूपी के यूपी के मऊ चली आ गयी। कोपागंज निवासी गुलशन राजभर से शादी कर वाइफ हसबैंड की तरह रहने लगी। 

आंध्र प्रदेश: शासकों में होती हैं 14 खराब बातें जिनसे उन्हें बचना चाहिए: CJI एनवी रमना
वाइफ-हसबैंड की तरह रहने और शादी को कानूनी दर्जा देने के लिए पहले फर्जी आधार बनवाया। इसके बाद पासपोर्ट भी बनवा लिया। सोदोएक साल बाद मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची और युवती के साथ उसके प्रेमी को भी रविवार शाम अरेस्ट कर लिया गया। बांग्लादेश की फरजाना खातून जार्जन में नौकरी करती थी। इसी दौरान फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती मऊ के कोपागंज में रहने वाले गुलशन राजभर से हो गई। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों साथ जीने-मरने के लिए शादी का फैसला कर लिया गया। युवती अपने देश बांग्लादेश से पिछले साल अक्टूबर में नाव के जरिये पश्चिम बंगाल आ गई। वहां से बस से कोलकाता आई। कोलकाता में प्रेमी गुलशन पहले से उसका इंतजार कर रहा था। 

युवती को अपने साथ लेकर युवक मऊ स्थित घर आ गया। यहां युवती को अपनी पत्नी बताते हुए सोना राजभर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद दोनों ने विवाह सम्बंधी शपथ पत्र भी फर्जी तरीके से बनवा लिया। एसबीआई में अकाउंट भी खुलवा लिया। विदेश में नौकरी के लिए युवती का फर्जी पासपोर्ट भी बन गया।लगभग एक साल बाद दोनों को लेकर पुलिस अफसर तकतंपलेन पहुंची। खुफिया विभाग को मामले की जानकारी के लिए लगाया। इसके बाद मामला खुला तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। दोनों को शाम में अरेस्ट कर लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के अनुसार दोनों कहीं भागने की तैयारी में थे। इसी बीच शहर कोतवाली की पुलिस ने ब्रम्हस्थान मुहल्ले के टैक्सी स्टैंड के पास से दोनों को पकड़ा। उनके पास से भारत का दो फर्जी पासपोर्ट, एक बंग्लादेश का पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फर्जी विवाह सम्बंधी शपथ पत्र बरामद किया गया है। एसपी के अनुसार भारत में प्रवेश के दौरान भी युवती ने फर्जी कागजात का सहारा लिया था। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी औऱ पासपोर्ट एक्ट समेत कई अन्य सेक्शन में एफआइआर दर्ज की गयी है।