धनबाद : कोयला, बालू और शराब बिजनसमैन टीपी सिंह का निधन, भोजपुर के कुल्हड़िया के थे रहने वाले

झारखंड और बिहार के बड़े कोयला, बालू और शराब बिजनसमैन टीपी सिंह का सोमवार की रात निधन हो गया है। वे कई सालों कैंसर से पीड़ित थे।

धनबाद : कोयला, बालू और शराब बिजनसमैन टीपी सिंह का निधन, भोजपुर के कुल्हड़िया के थे रहने वाले

धनबाद। झारखंड और बिहार के बड़े कोयला, बालू और शराब बिजनसमैन टीपी सिंह का सोमवार की रात निधन हो गया है। वे कई सालों कैंसर से पीड़ित थे। कोलकाता में डॉक्टर्स ने टीपी सिंह को जवाब दे दिया था। इसके बाद उन्हें धनबाद के असर्फी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टर्स ने सोमवार की रात उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीपी सिंह का धनबाद के धैया स्थित धीरेंद्रपुरम में आवास है। 

बड़े बेटे हरीश ने दी मुखाग्नि

टीपी सिह के निधन की खबर की सूचना मिलते ही धैया धीरेंद्रपुरम कॉलोनी उनके आवास में शुभचिंतकों का तांता लग गया। लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस दिया। लोगों ने टीपी सिंह के पुत्र हरीश सिॆह व हरि नारायण सिंह क सांत्वना दी। टीपी सिंह का झारखंड के साथ ही बिहार में कारोबार था. धनबाद के कई बड़े व्यवसायी घराने के साथ टीपी सिंह की साझेदारी थी। मोहलबनी घाट पर दाह संस्कार किया गया। बड़े पुत्र हरीश सिंह ने मुखाग्नि दी।

भोजपुर  में बालू का कारोबार

टीपी सिंह का झारखंड के साथ ही बिहार में शराब का बिजनस है। बिहार में शराबबंदी के बाद बालू के धंधे में लग गये थे। भोजपुर के कुल्हड़िया में बालू का कंट्रेक्ट ले रखा था। धनबाद के कई बड़े बिजनसमैन ग्रुप के साथ टीपी सिंह की कोयले और शराब में पार्टनरशीप थी।