धनबाद: जूही किया मोटर्स शोरूम बमबाजी मामले में शातिक क्रिमिनल कुंदन घिक्कार अरेस्ट

बरवाअड्डा काशीटांड स्थित जूही किया मोटर्स शोरूम में बमबाजी शातिर क्रिमिनल कुंदन कुमार घिकार उर्फ रोहित (22) को भी पुलिस नेअरेस्ट कर लिया है। पुटकी साई मंदिर के नजदीक पुलिस टीम की घेराबंदी को दौरान कुंदन छिपकर भाग रहा था। उसे दौड़कर पकड़ लिया गया। रोहित के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली व एक बाइक भी जप्त की गई।

धनबाद: जूही किया मोटर्स शोरूम बमबाजी मामले में शातिक क्रिमिनल कुंदन घिक्कार अरेस्ट
  • कुंदन कुमार घिक्कार उर्फ रोहित पर विभिन्न पुलिस स्टेशन में 13 मामले दर्ज

धनबाद। बरवाअड्डा काशीटांड स्थित जूही किया मोटर्स शोरूम में बमबाजी शातिर क्रिमिनल कुंदन कुमार घिकार उर्फ रोहित (22) को भी पुलिस नेअरेस्ट कर लिया है। पुटकी साई मंदिर के नजदीक पुलिस टीम की घेराबंदी को दौरान कुंदन छिपकर भाग रहा था। उसे दौड़कर पकड़ लिया गया। रोहित के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली व एक बाइक भी जप्त की गई है। यह जानकारी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी मनोज स्वर्गियार ने दी। मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद थे। 

हरियाणा: रणजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को उम्रकैद, गुरमीत पर 31 लाख का जुर्माना भी लगा

एएसपी ने बताया कि कुंदन ने शोरूम में बमबाजी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। इसका पूर्व में भी क्राइम हिस्ट्री रहा है।कुंदन के खिलाफ विभिन्नपुलिस स्टेशन में 13 क्रिमिनल केस दर्ज है। पुटकी, केंदुआडीह, बरवाअड्डा, जोगता,चंदनकियारी(अमलाबाद ओपी),धनसार, धनबाद व पुटकी ( भागा बांध ओपी) पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज है। 
कुंदन अपने बाल उम्र से ही क्राइम की दुनिया में कदम रखा तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुंदन प्रारंभ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी के अलावे डकैतियां भी करने लगा। अब गोली बम भी चलाने लगा है। एएसपी ने बताया अमन सिंह गैंग से कुंदन के जुड़ाव की भी जांच की जा रही है। बमबाजी की घटना में कुंदन का रोल बाइक चलाने में था। बमबाजी के बाद बाइक से भाग रहे दो क्रिमनिनलों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बाइक चलाने वाला यह कुंदन ही था। कुंदन कुमार घिकार उर्फ रोहित की पुटकी श्रीनगर अपने घर आया था। पुटकी थानेदार सरोज कुमार के साथ पुलिस टीम ने शातिर क्रिमिनल को दबोचा।