धनबाद: DMC के 3.72 करोड़ के टेंडर में दबंग घराना समथर्क हावी, चास के लोगों को नहीं डालने दिया टेंडर

धनबाद म्यूनिशिफल कॉरपोरेशन में शुक्रवार को 3.72 करोड़ का टेंडर डाला गया। टेंडर मैनेज करने को लेकर कई बार डीएमसी में हंगामा हुआ। चास के एक्स डिपिटी मेयर अविनाश कुमार के समर्थकों को लोकल कंट्रेक्टर ने टेंडर नहीं डालने दिया। उनका टेंडर पेपर छीन लिया। डीएमसी की ओर सेसुरक्षा व्यवस्था नहीं किये जाने से दबंग घराने के समर्थक कंट्रेक्टर हावी रहे। 

धनबाद: DMC के 3.72 करोड़ के टेंडर में दबंग घराना समथर्क हावी, चास के लोगों को नहीं डालने दिया टेंडर
  • टेंडर पेपर छीना, हंगामा
  • भूली विवाह भवन भूली टेंडर नहीं हुआ मैनेज
  • रघुकुल समर्थक के विरोध में बोर्रागढ़ के कंट्रेक्टर ने भी डाल दिया विवाह भवन का टेंडर

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिफल कॉरपोरेशन में शुक्रवार को 3.72 करोड़ का टेंडर डाला गया। टेंडर मैनेज करने को लेकर कई बार डीएमसी में हंगामा हुआ।चास के एक्स डिपिटी मेयर अविनाश कुमार के समर्थकों को लोकल कंट्रेक्टर ने टेंडर नहीं डालने दिया। उनका टेंडर पेपर छीन लिया। डीएमसी की ओर सेसुरक्षा व्यवस्था नहीं किये जाने से दबंग घराने के समर्थक कंट्रेक्टर हावी रहे। 

धनबाद: गोविंदपुर में शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर व एसके ट्रेडर्स का कोयला, बालू, स्टोन चिप्स व स्टोन डस्ट जब्त, FIR दर्ज
दिन के उजाले में दबंग घराने से जुड़े कंट्रेक्टरों ने खुलकर टेंडर मैनेज किया। मैनेजर में साथ नहीं आने वाले कंट्रेक्टरों को दबंग घराना से फोन पर बात करा दिया जाता था। यह खेल तीन बजे दिन तक चला। भूली विवाह भवन के लिए 2.94 करोड़ का टेंडर को रघुकुल से जुड़े कंट्रेक्टर ने मैनेज करने की भरपुर कोशिश लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतिम समय में बोर्रागढ़ के कंट्रेक्टर ने भी टेंडर डाल दिया। 11.92 लाख का रैन बसेरा के टेंडर को मैनेज के लिए एक पूर्व पार्षद एक्टिव रहे। चापाकल मरम्मत के टेंडर में भी मैनेज का खेल हुआ। डीएमसी में  26 फरवरी को 3.72 करोड़ का टेंडर ओपेन होगा। एल-1 आनेवाले कंट्रेक्टर को वर्क आवंटित किया जायेगा।
धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में वर्षों टेंडर मैनेज का खेल चल रहा है। दबंग  घराना के लोगपरदे के पीछे से टेंडर मैनेज करते हैं। जो कंट्रेक्टर जबरन टेंडर डालने की कोशिश करते हैं, उन्हें दबंग  घराना से फोन आ जाता है। पिछले एक साल से बोकारो व चास के कंट्रेक्टर भी धनबाद की योजनाओं में भाग लेने के लिए टेंडर डाल रहे हैं।