बिहार: मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार के पास करोड़ों की संपत्ति, वाइफ-हसबैंड के बैंक अकाउंट में 82 लाख, 11 जमीन व फ्लैट 

मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की चल-अलच संपत्ति का खुलासा किया है। वाइफ-हसबैंड के बैंक अकाउंट में 82 लाख रुपये जमा हैं। 

बिहार: मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार के पास करोड़ों की संपत्ति, वाइफ-हसबैंड के बैंक अकाउंट में 82 लाख, 11 जमीन व फ्लैट 

पटना। मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की चल-अलच संपत्ति का खुलासा किया है। वाइफ-हसबैंड के बैंक अकाउंट में 82 लाख रुपये जमा हैं। 

उत्तर प्रदेश : रामपुर में रोड एक्सीडेंट, पांच की मौत, उन्नाव में पुलिस गाड़ी पर पलटा ट्रक, तीन कांस्टेबल की गयी जान
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सब रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद उसके तीन ठिकानों पर तलाशी की गयी है।  सब रजिस्ट्रार के पास 10.50 लाख कैश के अलावा जमीन-जायदाद और वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात मिले है। ढाई किलोग्राम के लगभग सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं।

1.29 करोड़ आय से अधिक संपत्ति पर FIR
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार सब रजिस्ट्रार बृह बिहारी शरण के खिलाफ आय से 1, 29, 55, 408 रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद पटना के गर्दनीबाग स्थित विशनपुरी मोहल्ला और पूर्णेन्दुनगर स्थित घर के साथ मोतिहारी के आवास व ऑफिसकी तलाशी ली गई। अभी तक इनके वैध स्रोतों से 150 परसेंट अधिक संपत्ति का पता चला है। सर्च में 10.50 लाख कैश के अलावा आधा किलोग्राम सोना और दो किलो से अधिक के ज्वेलरी मिले हैं। इसकी कीमत 24.30 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

वाइफ-हसबैंड के नाम सात बैंक अकाउंट व लॉकर 
सब रजिस्टार बृज बिहारी शरण और उनकी वाइफ के नाम सात बैंक अकाउंट में 82 लाख रुपएये जमा हैं। पटना के एसके पुरी स्थित एसबीआई में एक लॉकर भी मिला है। इस लॉकर तत्काल फ्रीज करवा दिया गया। इंसोरेंस की 14 पॉलिसी के अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ है। दो कार के अलावा जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज भी तलाशी में मिले। सब रजिस्ट्रार का पूर्णेन्दु नगर में आलीशान मकान है। चार मंजिला मकान की कीमत 1.29 करोड़ रुपये आंकी गई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को इनके द्वारा 11 जमीन और फ्लैट की खरीदारी से डीड हाथ लगे। इनमें से कई संपत्तियों को बृज बिहारी शरण द्वारा दिए गए वार्षिक संपत्ति विवरणी में नहीं दर्शाया गया है।

सितम्बर 2010 में नौकरी में आये हैं बृज बिहारी शरण
बृज बिहारी शरण सितम्बर 2010 में नौकरी में आये। अभी वह मोतिहारी में पोस्टेड हैं। इससे पहले औरंगाबाद और शेखपुरा में पोस्टेड रहे हैं। नौकरी में 12 वर्ष से कम समय में इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित कर ली है।