धनबाद में 28 अगस्त को 83नये कोरोना पेसेट मिले, जिले में  संक्रमितों की संख्या 2854 हुई

धनबाद जिले में  शुक्रवार 28 अगस्त को  मिले 83 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या 2854 हो गयी है। इनमें से 2100 से अधिक पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 30 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 

धनबाद में 28 अगस्त को 83नये कोरोना पेसेट मिले, जिले में  संक्रमितों की संख्या 2854 हुई

धनबाद। धनबाद जिले में  शुक्रवार 28 अगस्त को  मिले 83 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या 2854 हो गयी है। इनमें से 2100 से अधिक पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 30 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 

जिले में आज नौ जगहों पर चलाये गये आरएटी स्पेशल ड्राइव में 48 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा अन्य जांच उपकरणों से पीएमसीएच समेत अन्य जगहों से जांच में 35 पेसेंट मिले हैं। रेलवे हॉस्पिटल पांच, जीतपुर गोमो चार, सीआईएसएफ कोयलानगर व जैप गोविन्दपुर से तीन-तीन तथा पीएमसीएच व निरसा बाजार से दो-दो नये संक्रमित मिले हैं। धनसार में दो, लोयाबाद में दो, मनईटांड़ से एक, पुलिस लाइन से एक, नीलांचल कॉलोनी से एक, न्यू आजाद नगर से एक, सिंदरी से दो, भागा से चार, आजाद नगर झरिया से एक, शिमलाबहाल से एक, पोद्दारपाड़ा से एक, डुमरी से तीन, जामाडोबा से एक, मुरलीनगर महुदा से एक, भेलाटांड़ से चार  व मलकेरा से एक पेसेंट मिले हैं। 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत नौ स्थानों पर 2312 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान मदर हलीना हाई स्कूल आजाद नगर भूली में 260 लोगों की जांच की गई। इसमें सात लोग कोरोना संक्रमित मिले। लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल धनसार में 234 में से तीन, रीजनल हॉस्पिटल सिजुआ में 193 में एक, प्राइमरी स्कूल मदनाडीह लोयाबाद में 213 में सात, बालिका मध्य विद्यालय करकेंद 188 में आठ, अल इस्लाह स्कूल वासेपुर में 251 में एक, अग्रसेन भवन तेलीपाड़ा में 245 में पांच, मध्य विद्यालय हीरापुर में 452 में तीन तथा नेहरू बालिका उच्च विद्यालय भूली में 276 लोगों की जांच में सात कोरोना संक्रमित मिले।

इस संबंध में डीसी ने कहा कि शुक्रवार को नौ स्थानों पर आएटी स्पेशल ड्राइव में 2312 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 1.8% (42) लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सभी लोगों को इलाज के लिए विभिन्न  हॉस्पीटलों में एडमिट कराया गया है।