नई दिल्ली: प्लानिंग के तहत की गयी राहुल की मर्डर, दोपहर में ही रची गई साजिश, लड़की के परिजनों ने किये थे 40 कॉल

आदर्शनगर में दूसरे  समुदाय की युवती से फ्रेंडशीप करने वाले राहुल की मर्डर प्लानिंग के तहत की गयी है। मर्डर की साजिश सात अक्तूबर की दोपहर में ही रची गई थी।

नई दिल्ली: प्लानिंग के तहत की गयी राहुल की मर्डर, दोपहर में ही रची गई साजिश, लड़की के परिजनों ने किये थे 40 कॉल
राहुल (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली।आदर्शनगर में दूसरे  समुदाय की युवती से फ्रेंडशीप करने वाले राहुल की मर्डर प्लानिंग के तहत की गयी है। मर्डर की साजिश सात अक्तूबर की दोपहर में ही रची गई थी। इस दौरान लड़की के परिजन व आरोपियों ने एक दूसरे से 40 से अधिक बार फोन पर संपर्क किया।

पुलिस द्वारा की गयी आरोपियों की कॉल डिटेल की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में लड़की के भाई मोहम्मद राज समेत तीन को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। तीन नाबालिग भी कस्टडी में हैं। पुलिस का कहना है कि राहुल मर्डर मामले में बालिग और नाबालिग आरोपियों के मोबाइल फोन की काल डिटेल्स की जांच की गई थी।

कॉल डिटेल से जांच में  पता चला कि मोहम्मद राज ने पहले अपने नाबालिग मामा और ममेरे भाई को दोपहर में कॉल किया था। फिर सभी राज के घर पर जुटे। इसके बाद राज ने आसपास के इलाकों में रहने वाले फ्रेंड्स को शाम को नंदा रोड पर मिलने के लिए बुलाया था। मौके पर पहुंचने के बाद राज ने शुभम और मोहम्मद फराज को भी फोन कर बुला लिया। इऩ्होंने छह और लड़कों को फोन किया था लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। इसके बाद इन्होंने राहुल की एक घंटे में दो बार जमकर पिटाई की। इस कारण  गंभीर रुप से चोटिल राहुल की इलाज के दौरान हॉस्पीटल मौत हो गई।