पटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने लगे JDU MLA गोपाल मंडल, पैसेंजर के विरोध करने पर किया हंगामा 

अपने विवादास्पद बयानों व कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर के JDU एमएलए  नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की अर्धनग्न अवस्था में एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही  है। ट्रेन की इस फोटो के साथ साथ उनपर हंगामा और मारपीट का आरोप भी लग रहा है।आरोप है कि वे ट्रेन में अपने पद का धौंस दिखाते हुए पैसेंजर को अपशब्द भी कह रहे हैं।

पटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने लगे JDU MLA गोपाल मंडल, पैसेंजर के विरोध करने पर किया हंगामा 
जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल की करतूत।

पटना। अपने विवादास्पद बयानों व कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर के JDU एमएलए  नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की अर्धनग्न अवस्था में एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही  है। ट्रेन की इस फोटो के साथ साथ उनपर हंगामा और मारपीट का आरोप भी लग रहा है।आरोप है कि वे ट्रेन में अपने पद का धौंस दिखाते हुए पैसेंजर को अपशब्द भी कह रहे हैं।

बिहार: 22 आइएएस एवं 87प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर,डीडीसी व एसडीओ इधर से उधर

बताया जाता है कि गोपालपुर एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जानेवाली 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में  सवार थे। उन्होंने ट्रेन में शर्मनाक हरकत की है। ट्रेन में वे सिर्फ गंजी और अंडरवियर में इधर से उधर धूम रहे थे। पैसेंजर ने कड़ी इस पर आपत्ति जताई। इससे एमएलए गोपाल मंडल गुस्से में आ गये। उन्होंने कहा— जानते नहीं मैं कौन हूं। उन्होंने पैसेंजर के साथ गाली-गलौज की। चलती ट्रेन में खूब हंगामा किया। धमकी दी। ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन पास कर चुकी थी। एमएलए अपने कुछ लोगों के साथ तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच में सीट नम्बर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे। जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिजनों के साथ उसी कोच में सवार थे। उनका सीट नम्बर 22-23 पर था। एमएलए और प्रह्लाद दोनों का टिकट पटना जंक्शन से नई दिल्ली का था।मौके पर पहुंचे टीटीई ने दोनों पक्ष को समझ बुझाकर मामला शांत कराया और प्रहलाद को दूसरी बोगी में बैठा दिया। यह बात प्रहलाद को अच्छी नहीं लगी कि एमएलएको समझाने की बजाय उसे ही दूसरी बोगी में बिठा दिया गया। 

बिहार: JDU एमएलए गोपाल मंडल ने  कहा- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बड़ा भाई, बोले- I Love You बाबू
प्रहलाद ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल दानापुर (बिहार) को दी। ट्रेन जैसे ही रात्रि 10 बजे पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची तो जीआरपी एसआइ धीरज कुमार व आरपीएफ एएआइ कन्हैया लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला समझा लेकिन एमएलए को पूरा कपड़ा पहनने को नहीं कहा। अंत में किसी तरह दोनों पक्षों को संतुष्ट किया गया। इसके बाद ट्रेन को 10:22 पर आगे के लिए रवाना किया। जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से किसी ने कोई कंपलेन नहीं दी है।