धनबाद: विवाहिता का सुसाइड करने से पहले का वीडीओ वायरल, कोमल के मार्मिक वीडियो ने सबको झकझोर दिया

धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के महावीर नगर भूदा में बुधवार को रेलवे स्टाफ आलोक प्रसाद की वाइफ कोमल पटेल (21) की पंखे से झूलता मिला था। कोमल ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की थी। महिला का वायरल वीडियो से गुरुवार को धनबाद में सनसनी फैल गई।

धनबाद: विवाहिता का सुसाइड करने से पहले का वीडीओ वायरल, कोमल के मार्मिक वीडियो ने सबको झकझोर दिया
कोमल (फाइल फोटो)।

धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के महावीर नगर भूदा में बुधवार को रेलवे स्टाफ आलोक प्रसाद की वाइफ कोमल पटेल (21) की पंखे से झूलता मिला था। कोमल ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की थी। महिला का वायरल वीडियो से गुरुवार को धनबाद में सनसनी फैल गई।


कोमल ने मरने से पहले जो वीडियो में अपना हर दर्द बताया है। वायरल वीडियो में कोमल रो-रो कर बोल रही है कि आई एम सॉरी मैं सुसाइड करने जा रही हूं। वीडियो में वह कह रही कि हम सोचे थे, वह सुधर गया है। मेरे साथ कुछ नहीं करेगा। मारेगा न गाली देगा और न पीटेगा। इसके लिए हमने सब कुछ किया। फिर भी उसने हमें मारा। हम इन लोगों जैसा झूठ नहीं बोल सकते हैं। मां मेरे बच्चे का ध्यान रखना। हमें इंसाफ चाहिए। इन दोनों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मेरे बेटे को बाप का जॉब और प्रॉपर्टी मिलनी चाहिए। और कुछ नहीं चाहिए। जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, मुझे मुक्ति नहीं मिलेगी। जो कदम उठाने जा रहे हैं उसके लिए सॉरी। बर्दाश्त नहीं हो रहा है। दिल टूट गया है। वह झूठ बोलता है। 10 आदमी के साथ नाम जोड़ता है। मेरे बच्चे आइ लव यू। अपने बच्चे के साथ जीने की इच्छा थी। यह उसके साथ रहेगा तो उसका भविष्य नहीं बन पायेगा। पापा मेरे बच्चे का ध्यान रखना। भैया अपने बच्चे जैसा मेरे बच्चे को समझना। गलती किए हम ससुराल आकर, सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं सुने।

कोमल के पिता उमेश प्रसाद धनसर थाना में कोमल के पति आलोक प्रसाद, उनकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल मर्डर करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि बेटी के ससुराल वाले काफी दिनों से फोर व्हीलर गाड़ी की मांग कर रहे थे।इसके लिए कोमल को मारपीट व प्रताड़ित करते थे। घटना के बाद आलोक पूरे परिवार के साथ फरार है।
बॉडी मैके पहुंचते ही मचा कोहराम

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही कोमल का शव गुरुवार को आनंदनगर उसके मायके पहुंचा परिजनों की मार्मिक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। कोमल की मां और बहन ने चीख चीख कर रो रही थी। बार-बार कोमल के पति आलोक का नाम लेकर उसे और उसके परिजनों को सजा देने की मांग कर रही थी। मौके पर कोमल की सहेलियों ने भी हाथों में कोमल की फोटो एवं जस्टिस फॉर कोमल लिखी तख्तियां लेकर न्याय की मांग करती दिखी। कोमल की सभी सहेलियां नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन से कोमल के लिए न्याय की मांग कर रही थी।

कतरास बाजार ऊपर मोड  निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री कोमल कुमारी का विवाह वर्ष 2018 की 21 अप्रैल वर्ष धनबाद निवासी आलोक कुमार( ग्रुप डी रेलवे कर्मी ) के साथ हुआ था। शादी में घर के सभी सामानों के साथ ज्वेलरी व 10 लाख कैश भी दिया गया था।परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे एवं मारपीट किया करते थे।