धनबाद: विप्र सेनाऔर मनीष कोचिंग सेन्टर का प्रतिभा सम्मान समारोह ,फॉर्म भरने की लास्ट डेट पांच अगस्त

विप्र सेना, धनबाद और मनीष कोचिंग सेन्टर, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद ज़िला के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन करने के उद्देश्य से *प्रतिभा सम्मान* कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हुए 100 प्रतिभाशाली विद्यार्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

धनबाद: विप्र सेनाऔर मनीष कोचिंग सेन्टर का प्रतिभा सम्मान समारोह ,फॉर्म भरने की लास्ट डेट पांच अगस्त

धनबााद। विप्र सेना, धनबाद और मनीष कोचिंग सेन्टर, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद ज़िला के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन करने के उद्देश्य से *प्रतिभा सम्मान* कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हुए 100 प्रतिभाशाली विद्यार्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:धनबाद: बलियापुर के राजबाड़ी शिव मंदिर परघा में वज्रपात, एक दर्जन श्रद्धालुओं जख्मी, चार धनबाद रेफर

मनीष कोचिंग सेन्टर के संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि *प्रतिभा सम्मान* कार्यक्रम10 वीं में उत्तीर्ण हुए धनबाद जिला के टॉप 50 और 12वीं में उत्तीर्ण हुए टॉप 50 स्टूडेंट को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में पंजीकरण कराने के लिए नीचे दिए गूगल फॉर्म को भरने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में किसी भी जाति के बच्चे पंजीकरण करवा सकते है। चयनित स्टूडेंट को टेलीफोन के माध्यम से संपर्क कर उन्हें आगे की जानकारी प्रदान की जायेगी।

*प्रतिभा सम्मान* कार्यक्रम के लिए नीचे दिये लिंक पर करायें रजिस्ट्रेशन

गूगल लिंक : https://forms.gle/26FkpWeHRm7nNFa1A

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 5 अगस्त, 2022