धनबाद: BCCLअसिस्टेंट इंजीनियर की बॉडी  लेकर राजस्थान जा रहा एंबुलेंस यूपी में एक्सीडेंट, पांच की मौत

सीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी प्रोजेक्ट में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकनिकल) विपिन कुमार की बॉडी राजस्थान ले जा रही एंबुलेंस यूपी के भदोही में एक कंटेनर से टकरा गयी है। इस एक्सीडेंट में मृत इंजीनियर विपिन के बड़े भाई नवनीत सिंह, नवनीत सिंह का दिल्ली निवासी मित्र राजवीर, दहीबाड़ी कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश बारू, एंबुलेंस ड्राइवर व असिस्टेंट ड्राइवर की मौत हो गयी है।

धनबाद: BCCLअसिस्टेंट इंजीनियर की बॉडी  लेकर राजस्थान जा रहा एंबुलेंस यूपी में एक्सीडेंट, पांच की मौत
  • एंबुलेंस यूपी के भदोही में खड़ी एक कंटेनर से टकरा गयी
  • मृत इंजीनियर विपिन के बड़े भाई नवनीत सिंह, नवनीत सिंह का दिल्ली निवासी मित्र राजवीर, दहीबाड़ी कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश बारू, एंबुलेंस ड्राइवर व असिस्टेंट ड्राइवर की मौत

धनबाद। बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी प्रोजेक्ट में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकनिकल) विपिन कुमार की बॉडी राजस्थान ले जा रही एंबुलेंस यूपी के भदोही में एक कंटेनर से टकरा गयी है। एक्सीडेंट में मृत इंजीनियर के विपिन के बड़े भाई नवनीत सिंह, नवनीत सिंह का दिल्ली निवासी मित्र राजवीर, दहीबाड़ी कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश बारू, एंबुलेंस ड्राइवर व असिस्टेंट ड्राइवर की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया है। 

विपिन ने 24 फरवरी को बराकर घर में किया था सुसाइड 
बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के असिस्टेंट इंजीनियर  (इलेक्ट्रिकल एंड मैकनिकल) विपिन कुमार (30)ने पश्चिम बंगाल के बराकर स्थित किराये के फ्लैट में 24 जनवरी को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। सूचना मिलने के बाद परिजन बॉडी लेने के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आसनसोल पहुंचे थे।परिजन सोमवार की शाम बॉडी लेकर एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे।

भदोही गोपीगंज के अमवा माधोपुर के पास हुई एक्सीडेंट
यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के अमवा माधोपुर के पास एक ढाबा के सामने खड़े कंटेनर से एंबुलेंस टकरा गया। हादसे में दो ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस ड्राइवर को झपकी आने से एक्सीडेंट होने की बात कही जा रही है। 

आईआईटी रुड़की पासआउट विपिन की दो साल पहले हुई थी शादी

बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी प्रोजेक्ट के असिस्टेंट मैनेजर ( इलेक्ट्रिक एंड मैकेनिकल ) विपिन कुमार पश्चिम बंगाल के बराकर के आनंदो रेसिडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे। आईआईटी रुड़की से पासआउट विपिन कुमार ने वर्ष 2017 में बीसीसीएल में ज्वाइन किया था? दोसला पहले की उनकी शादी हुई थी। विपिन की वाइफ डॉ. पारूल सिंह लखनऊ में डॉक्टर हैं। अभी उन्हें चार माह की बच्ची है। पिछले दिसंबर माह में पत्नी यहां बच्चे के साथ आई थीं। विपिन ने नया साल का सेलिब्रेशन पत्नी के साथ ही किया। इसके बाद पत्नी बच्ची के साथ लखनऊ लौट गई।
हिंदुस्तान जिंक में हैं कार्यरत
मूलत: यूपी के मेरठ के विपिन कुमार के पिता चित्तौड़गढ, राजस्थान निवासी सूरजपाल सिंह हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत हैं। ये लोग राजस्थान चित्तौड़गढ़ में ही बस गये हैं। विपिन  20 जनवरी को छुट्टी से लौटे थे। घर लौटने के बाद गुमसुम रहते थे।सहयोगियों ने बताया कि उनका व्यवहार कुशल था। कम बोलने के कारण लोग समझ नहीं पाये। बताया जाता है कि विपिन ने घटना से पहले अपने मोबाइल के वाट्सएप फोटो बदल दिया। पहले उनके वाटसएप प्रोफाइल में कार चलाते हुए फोटो लगा हुआ था। लेकिन मौत के बाद जांच में सिर्फ हथेली का फोटो है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में 28 मई को लिखा था कि पता नहीं लोग पाताल लोक से नफरत क्यों करते हैं।