Morning news diary-29 October: टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से हटा बैरिकेड्स, गवर्नमेंट स्टाफ डिसमिस, शारदा सिन्हा,आरजेडी का कंस, अन्य

1. आईफोन के साथ चार्जर न मिलने पर चीनी छात्रों ने केस किया

आईफोन के साथ चार्जर न मिलने पर चीनी छात्रों ने केस किया

बीजिंग। आईफोन-12 प्रो मैक्स के साथ चार्जर नहीं देने से एपल पर कुछ स्टूडेंट्स ने केस कर दिया है। मामला चीन की एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। एक स्टडेंटत्र ने बताया कि USB-C टू लाइटिंग केबल दूसरे चार्जर को सपोर्ट नहीं कर रहा है। इस वजह से वह अपना आईफोन चार्ज नहीं कर पा रहा है। हालांकि, एपल ने इस दावे पर यकीन नहीं किया है। स्टूडेंट का कहना है कि एपल अपने मैगसेफ वायरलेस चार्जर को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहा है। यह वायर वाले चार्जर के मुकाबले ज्यादा पावर बर्बाद करते हैं।

2. टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर 11 महीने बाद हटाये जा रहे बैरिकेड्स

 टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर 11 महीने बाद हटाये जा रहे बैरिकेड्स

नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बॉर्डर और दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लगे गाजीपुर बॉर्डर पर इमरजेंसी रूट खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि किसानों की सहमति के बाद दोनों बोर्डर पर लगे बैरिकेड्स हटाएयेजा रहे हैं। पुलिस ने देर शाम यहां जेसीबी से बोल्डर और सीमेंटेड बैरिकेड्स हटाने का काम शुरू कर दिया। पिछले 11 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण ये दोनों महत्वपूर्ण रास्ते बंद हैंलोकल लोग कई महीनों से इसे खोलने की मांग कर रहे है। कोर्ट में भी इसे खोलने को लेकर याचिका लग चुकी है।
हालांकि अभी किसानों के मंच के पास की बैरीकेडिंग नहीं हटाई गई है। दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने लिए इस मार्ग पर जो अस्थाई बधाएं (बैरिकेट्स) बनाये थे। उन्हें हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग की एक लेन को शुक्रवार तक पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा।

नये कृषि बिलों के विरोध में किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर पिछले नवम्बर से बैठे हुए हैं। किसान आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व दिल्ली में घुसकर माहौल खराब कर सकते हैं। इस तरह के इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने बॉर्डरों की सुरक्षा बढ़ा दी थी।इसके लिए पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर कई तरह की अस्थाई बाधाएं जैसे कील बिछा देना, सिमेंट के बड़े स्लैप खड़े कर देना व पुलिस बैरिकेट्स आदि लगाये थे। लेकिन आम लोगों को भी इसकी वजह से दिक्कतें हो रही थीं। 

3. छठ पूजा में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए शारदा सिन्हा देंगी संदेश

 छठ पूजा में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए शारदा सिन्हा देंगी संदेश

नई दिल्ली। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी छठ पर्व के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का सहारा लेगी। उत्तर भारतीयों में अपने छठ गीतों के लिए मशहूर पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा का एक ऑडियो-विजुअल गीत जारी किया जायेगा।इसमें छठ के दौरा कोरोना के नियमों के पालन को लेकर संदेश दिया जायेगा। 
यूपी, बिहार झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में छठ पूजा होती है। छठ पूजा को लेकर शारदा सिन्हा अब तक कई गाने भी गा चुकी हैं। छठ की शुरुआत होते ही आपको अधिकतर जगहों पर शारदा सिन्हा के गाने ही सुनाई देंगे।चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हो गई है। इस साल छठ पूजा आठ से 11 नवबंर के बीच मनाई जायेगी। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से ये महापर्व शुरू हो जाता है।

4. बिहार: भड़के तेज प्रताप, किसे कहा-आरजेडी का कंस

 बिहार: भड़के तेज प्रताप, किसे कहा-आरजेडी का कंस

पटना। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उन्हें राजद प्रमुख के साथ हेलीकाप्टर से प्रचार में जाने से रोका गया है। लालू प्रसाद को बुधवार को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाना था। तेजप्रताप की साथ में जाने की तैयारी थी, लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें हेलीकाप्टर में जगह नहीं मिली। लालू के साथ तेजस्वी यादव और जगदानंद चले गये। इससे तेजप्रताप फिर भड़क गये हैं। 
फेसबुक पर बयां की दिल की भावना

उन्होंने फेसबुक पर कंस वध की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जगदानंद ने आरजेडी को तोड़ने का फिर प्रयास किया। उन्हें पिताजी के साथ चुनाव प्रचार में जाने से रोका। हालांकि फोटो की व्याख्या उन्होंने नहीं की है। इसके पहले भी तेजप्रताप कई बार जगदानंद पर आरोप लगा चुके हैं। वह चाहते हैं कि जगदानंद को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया जाए। इसके लिए वह लालू पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। लालू प्रसाद को दिल्ली से पटना आने पर उनकी कई बार मुलाकात हो चुकी है।

एक दिन पहले तक दिख रहा था सब ठीक 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का मंगलवार तक सबकुछ मंगलमय दिख रहा था। लेकिन बुधवार को एक बार फिर वे नाराज हो गए हैं। मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव के साथ एक वीडियो शेयर किया था। उसमें लिखा था कि पिताजी के साथ उनके संघर्ष के दिन जेपी आंदोलन पर चर्चा हुई। उन्होंरने बताया कि यहां आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है।  

5. जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप महिला स्टाफ डिसमिस

 जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप महिला स्टाफ डिसमिस

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरकारी कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस महिला कर्मचारी पर टी-20 विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजौरी में टेक्नीशियन साफिया मजीद की सेवा खत्म कर दी गई है। इस बर्खास्तगी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि महिला ने देश के साथ गद्दारी की है।
आठ गवर्नमेंट स्टाफ डिसमिस

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने गुरुवार को आठ कर्मचारी नौकरी से हटा दिया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी को भ्रष्टाचार और मिसकंडक्ट के आरोपों में नौकरी से हटाया गया है। यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर सिविल सर्विस रेगुलेशंस के आर्टिकल 226 (2) के तहत की गई है, जो किसी कर्मचारी की नौकरी के 22 साल और उसकी उम्र के 48 साल पूरे होने पर जनहित में उसे रिटायर करने की छूट देता है।

6. कानपुर: घर में हुओं को देखकर बोले दारोगा जी, दोनों नई मॉडल हैं ले चलो थाने

कानपुर: घर में हुओं को देखकर बोले दारोगा जी, दोनों नई मॉडल हैं ले चलो थाने

कानपुर। पुलिस ने चौबेपुर गांव में पुलिस ने आनंद कुमार कुरील के घर पर मौजूद दोनों बहुओं के साथ बतमीजी की है। बहू अनुराधा और संदीपा ने बताया कि दरोगा परिवार की बहू बेटियों पर गलत नजर रखता था। घटना वाली रात वह त्रिवेदी परिवार के साथ बैठ शराब पी रहा था। एकाएक श्रीकृष्ण त्रिवेदी के बेटे राजन आदि ने गाली देना शुरू किया। बात बढ़ गई और सभी आरोपितों ने लाठी, फरसा, डंडा आदि लेकर घर पर हमला बोल दिया। दरोगा के सामने गेट पर फरसा मार फाड़ दिया। राजन व शोभित ने आनंद को बाहर घसीट लिया। अनुराग और अभिषेक आदि ने संदीपा और सास आशा को बेरहमी से पीटा। उस दौरान दरोगा गोपीकृष्ण बोला कि इन्हीं दोनों की वजह से यह घटना हुई। दोनों नई मॉडल हैं इन्हें ले चलो थाने। वहीं चलकर देखते हैं। इसके बाद दोनों दरोगा वहां से चले गये।

अनुराधा ने बताया कि जब आरोपित घर में घुस आए और दरोगा वहां से निकल गए तो गांव की बत्ती काट दी गई, जिससे कि वीडियो न बनाया जा सके। अंधेरा होने पर आरोपितों ने परिवार वालों को भी घसीटकर पीटा।अनुराधा ने बताया कि संदीपा ने 26 जून 2021 को एक मुकदमा श्रीकृष्ण त्रिवेदी के बेटे राजन, शोभित, अनुराग और भतीजे अभिषेक के खिलाफ दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की सेक्शनगाई थी। इसी रिपोर्ट के बाद 27 जून 2021 को श्रीकृष्ण के बेटे सुनील ने आनंद के बेटे अमित और रवि के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई थी। इसी एससी एसटी एक्ट के मुकदमें को हटवाने के लिए त्रिवेदी परिवार और दरोगा दवाब बनाने में लगे थे। अनुराधा ने बताया कि इसी मुकदमे में तीन माह पहले भी दरोगा गोपीकृष्ण रात में 12 बजे समन तामील कराने उनके घर में घुस आया था। उसने गंदी नजरों से संदीपा और अनुराधा से बात की थी। तब भी हंगामा हुआ था और दरोगा वहां से भाग निकला था।

7. किशनगंज:  पारिवारिक विवाद में बेटे ने माता-पिता का किया मर्डर

 किशनगंज:  पारिवारिक विवाद में बेटे ने माता-पिता का किया मर्डर

किशनगंज। ठाकुरगंज में बुधवार की देर रात बेटे ने दबिया से हमला कर माता-पिता की जान ले ली। पुलिस नेआरोपी पुत्र दिलदार आलम को गिरफ्तार कर लिया है। मां जैनब खातून ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि घायल पिता फजलुर्रहमान ने किशनगंज ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है। कश्मीरा बेगम के कंपलेन पर एफआइआर दर्ज किया गया है।

कश्मीरा बेगम ने बताया है कि उनके ससुर व सास बरामदे पर सोए हुए थे। रात के 11 बजे दिलदार ने उसका दरवाजा खटखटाया। उसके बाद भाग गया। जब कश्मीरा बाहर आयी तो देखा कि सास के कान व जबड़ा पर प्रहार किया गया है।ससुर के गर्दन व ठुड्डी पर चोट के गहरे निशान थे। जब तक चिल्लाकर लोगों को बुलाती तब तक सास ने दम तोड़ दिया था। ससुर की सांस चलते देख गांव वालों की मदद से ठाकुरगंज हॉस्पिटल भेजा गया। ठाकुरगंज में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। किशनगंज के जाने के क्रम में ससुर ने भी दम तोड़ दिया। 

8. पटना: 20 लाख की रंगदारी लेने दो क्रिमिनलों को शोरूम मालिक ने दोस्तों संग पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

 पटना: 20 लाख की रंगदारी लेने दो क्रिमिनलों को शोरूम मालिक ने दोस्तों संग पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

पटना। राजधानी पटना के बेउर 70 फीट रोड स्थित पुनपुन टीवी शोरूम मालिक पुनपुन स्थित टीवी शोरूम के मालिक अक्षय कुमार से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने आये दो क्रिमिनलों को लोगों ने पकड़ जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि एक महीने पहले टीवी शोरूम के मालिक अक्षय कुमार से अपराधियों ने फोन पर पांच करोड़ का रंगदारी मांगी थी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जब अक्षय ने कहा कि वो पांच करोड़ रुपये देने में असमर्थ है, उसके पास इतने रुपये नहीं है। इस पर क्रिमिनलों ने 20 लाख रुपये की मांग रख दी। इसके लिए अक्षय ने कुछ वक्त मांग लिया।

दोस्तों संग मिलकर बनाया पकड़ने का प्लान
शोरूम मालिक अक्षय कुमार ने अपने दोस्तों से बात कर रंगदारी मांगने की बात बताई। इस पर उसके दोस्तों ने क्रिमिनसों को पकड़ने का प्लान बनाया। फिर अक्षय ने अपराधियों को रंगदारी की रकम लेने के लिए बुलाया। क्रिमिनल गुरुवार को रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंच गये।क्रिमिनलों ने एक ओला गाड़ी को बुक किया। अक्षय से उस गाड़ी की डिक्की में पैसे रखने को कहा। ओला वाली गाड़ी का रॉकी नाम का रंगदार पीछे से फॉलो कर रहा था। जिस गाड़ी को क्रिमिनसों ने बुक किया था, उसे अजय कुमार चला रहा था। अजय से रंगदार ने पैसे लाने के बदले उसे 11 हजार रुपये का वादा किया था।टीवी शोरूम मालिक अक्षय कुमार के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, अक्षय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंगदार को घेर लिया। इस दौरान रॉकी ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताया। इस पर अक्षय और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई की। पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इस गैंगका मुख्य सदस्य कौन है।

9. रांची:  कांके में सीआईपी के गार्ड की गोली मारकर मर्डर

रांची:  कांके में सीआईपी के गार्ड की गोली मारकर मर्डर

रांची। कांके पुलिस स्टेशन एरिया स्थित सीआईपी के कांके में गुरुवार की देर रात को सीआईपी के गार्ड कमलेश प्रसाद की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मामले की छानबीन की।
गार्ड कमलेश प्रसाद को क्रिमिनलों ने क्यों गोली मारी है। इसका पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। कांके थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। 

10. गढ़वा : दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

गढ़वा : दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

गढ़वा। गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोगों की मौत हॉस्पीटल में इलाज के क्रम में हुई। एक अन्य घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
बताया जाता है कि दो बाइक से छह लोग लोग जा रहे थे। आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। गढ़वा के सिविल सर्जन कमलेश कुमार ने बताया कि मृतकों में पंचायत सचिव विजय प्रताप मेहता और सुरेश प्रसाद मेहता भी शामिल है जबकि तीन अन्य मृतकों के पहचान के बारे में पुलिस आवश्यक जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है। उन्होंने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है।

11. भागलपुर: गोड्डा MLA ने खुद पर हमले के पीछे बालू तस्करों का हाथ बताया हाथ

भागलपुर: गोड्डा MLA ने खुद पर हमले के पीछे बालू तस्करों का हाथ बताया हाथ

भागलपुर। गोड्डा एमएलए अमित मंडल पर जानलेवा हमला की पुलिस जांच शुरू हो गई है। एमएलए बुधवार की शाम अपने भागलपुर स्थित आवास के निकट टहल रहे थे तभी उनपर हमला किया गया। तिलकामांझी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। एमएलए अमित मंडल ने कहा कि वे राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर हैं। गोड्डा सहित उससे सटे बांका और भागलपुर में रेत माफियाओं ने नदियों को तबाह कर रखा है। पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। बालू तस्करी का विरोध करने पर क्रिमिनलों ने उन्हें भयभीत करने के लिए ऐसा हमला किया है। बांका एमएलए राम नारायण मंडल व बीजेपी कार्यकर्ता गुरुवार को पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा।
उपचुनाव कराने की करते बात किये थे विरोधी
एमएलए अमित मंडल ने कहा कि चुनाव के वक्त भी उनकी गाड़ी को बालू ट्रैक्टर ने डायस किया था। वही उनके प्रतिद्वंद्वी चुनाव हारने के बाद ही कहते फिर रहे थे कि गोड्डा में एक दो साल में उपचुनाव होगा। एमएलए ने कहा कि वे अब सजग है। कहा कि उनके विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने को क्षेत्र की जनता तैयार बैठी है। 

12. धनबाद: पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 14 स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन

धनबाद: पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के  14 स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन

धनबाद। पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पॉलिटेक्निक कॉलेज) तोपचांची में इलेक्ट्रिकल विभाग के 14 स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन हुआ।

तोपचांची स्थित पेमिया ऋषिकेश ऑफ टेक्नोलॉजी में 28 अक्टूबर को 2018-21 सेशन के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ। इसमें एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड  गाजियाबाद की कंपनी  ने इलेक्ट्रिकल विभाग के 14 स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया। इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्र- छात्राओं को अच्छे पैकेज के साथ जॉब ऑफर किया। कॉलेज के चेयरमैन सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने सभी चयनित छात्र -छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार,मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो,ट्रैनिंग & प्लेसमेंट इंचार्ज संदीप कुमार महतो,एचओडी इलेक्ट्रिकल सीताराम महतो व प्रोफेसर अनूप कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

13. धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर केस: सीबीआइ  टीम ने बेरमो में 20 लोगों से की पूछताछ

धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर केस: सीबीआइ  टीम ने बेरमो में 20 लोगों से की पूछताछ

धनबाद। जज उत्तम आनंद की मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने  बोकारो थर्मल व पेक नारायणपुर पुलिस स्टेशन पहुंच आसपास के 20 लोगों से पूछताछ की है। सीबीआइ ने नावाडीह ब्लॉक के ऊपरघाट क्षेत्र के 12 लोगों को पेक पुलिस स्टेशन बुलाकर घंटों पूछताछ की।  बोकारो थर्मल थाना में आठ लोगों से पूछताछ हुई। तेनुघाट न्यायालय में भी जज रहे उत्तम आनंद के कार्यकाल में उनसे जुड़े मामले से संबंधित लोगों से सीबीआइ पूछताछ कर रही है।

 तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम उत्तम आनंद ने वर्ष 2020 में हत्या के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद जरीडीह थाना अंतर्गत अनंतपुर निवासी जगन्नाथ मांझी एवं सानू मांझी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वहीं डकैती के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद विनोद कुमार एवं बलभद्र कर्मकार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

14. धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने डीसी ऑफिस कैम्पस में लगाया दिवाली स्टाॅल

धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने डीसी ऑफिस कैम्पस में लगाया दिवाली स्टाॅल

धनबाद। पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने गुरुवार को डीसी ऑफिस कैंपस में दीवाली स्टॉल लगाया। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डाॅ.कुमार ताराचंद तथा जिला कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने संयुक्त रुप से दिवाली स्टाॅल का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, एलडीएम धनबाद एनके.साहू,बीडीओ एग्गयारकुंड विनोद कुमार कर्माकर, बीडीओ कोलियासोल रेणु शर्मा, बीजेपी लीडर प्रियंका पाॅल, कई एड्वोकेट समेत अन्य ने खरीदारी कर स्टाॅल की शोभा बढ़ाई। बच्चों द्वारा बनाये गये दीपक, तोरण, फ्लोटिंग कैंडल, हैगिंग, पेपर प्लेट, डेकोरेटिव बास्केट और लिफा़फो़ की खूब प्रशंसा की। पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल ने इस आयोजन में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले समस्त ऑफि़सर्स तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया। www.pahelakadam.

15. CIL और इंदौर IIM में MOU,कोल इंडिया अफसरों को मिलेगा मैनेजमेंट डेवलपमेन्ट का ट्रेनिंग

CIL और इंदौर IIM में MOU,कोल इंडिया अफसरों को मिलेगा मैनेजमेंट डेवलपमेन्ट का ट्रेनिंग

कोलकाता। CIL और इंदौर IIM में एमओयू हुआ है। कोल इंडिया अफसरों को मिलेगा मैनेजमेंट डेवलपमेन्ट का ट्रेनिंग देगा। CIL के DP विनय रंजन और इंदौर IIM के डायरेक्टर हिमांशु राय ने  MOU पर साइन किया है। MOU के अनुसार कोल इंडिया के अफसरों अब IIM प्रशिक्षित करेगा। मैनेजमेंट डेवलपमेन्ट स्किल के तहत यह ट्रेनिंग मिलेगी।

16. ALKEM ग्रुप के चेयरमैन धनंजय सिंह का मुंबई में निधन

ALKEM ग्रुप के चेयरमैन धनंजय सिंह का मुंबई में निधन

पटना। फार्मा कंपनी एल्केम ग्रुप ऑफ़ कंपनी के चेयरमैन धनंजय सिंह (55) का मुंबई में  निधन हो गया है। धनंजय सिंह बिजनेस tycoon संप्रदा बाबू के भतीजे थे। संप्रदा बाबू ने एल्केम ग्रुप की स्थापना की थी। पिछले साल ही संप्रदा बाबू का निधन हुआ था। अब उनके भतीजे धनंजय सिंह के निधन की खबर से व्यवसाय जगत में छायी शोक की लहर है।धनंजय सिंह कई बीमारियों से पीड़ित थे। धनंजय सिंह ने कंपनी में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

17. देवघर: पुलिस ने 10 साइबर क्रिमिनलों को किया अरेस्ट

देवघर: पुलिस ने 10 साइबर क्रिमिनलों को किया अरेस्ट

देवघर। पुलिस ने 10 साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पथरौल, मधुपुर, कुंडा और जसीडीह पुलिस स्टेशन एरिया से इन क्रिमिनलों को दबोचा गया है। इनके पास से 11 मोबाइल, 20 सीम, दो एटीएम बरामद किया गया है।

18. धनबाद: रणविजय सिंह ने कतरास मस्जिद पट्टी निवासी के इलाज के लिएकी आर्थिक मदद

धनबाद: रणविजय सिंह ने  कतरास मस्जिद पट्टी निवासी के इलाज के लिएकी आर्थिक मदद

धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से सिजुआ प्रधान कार्यालय में कतरास मस्जिद पट्टी निवासी वाशिम अंसारी ने मुलाकात की। वशीमने अपने भाई के इलाज के लिए सहयोग मांगा। श्री सिंह ने वाशिम अंसारी को सहयोग प्रदान किया।झारखंड सरकार से भी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।

साईं धाम  मंदिर में संध्या आरती में सम्मिलित हुए

रणविजय सिंह धनबाद पूजा टॉकीज मोड़ पर स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर शिव साईं धाम  मंदिर में संध्या आरती में सम्मिलित हुए। श्री सिंह का स्वागत समाचार पत्र विक्रेता समिति द्वारा किया गया।श्री सिंह ने सभी देवी देवताओं की आरती की और श्रद्धालुओं के बीच में भोग वितरण किया।

19. धनबाद:  कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए छह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

धनबाद:  कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए छह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

धनबााद। कोरोना संक्रमण को रोकने, लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर व कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने छह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है।एसडीओ ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम से समन्वय स्थापित कर गोविंदपुर स्थित जैप 3 कोविड सेंसिटाइजेशन कैंप में भेजेंगे।

मजिस्ट्रेट पूजा टॉकीज, रेलवे स्टेशन, नया बाजार, पुराना बाजार, बैंक मोड़, सेंटर प्वाइंट, मटकुरिया, करकेंद, रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, पुलिस लाइन, सिटी सेंटर, बरटांड बस स्टैंड, प्रभातम मॉल, एसएसएलएनटी कॉलेज, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक, बेकारबांध, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग जैसे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर लगातार जांच अभियान चलायेंगे। इस क्रम में आज प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट संग्राम मुर्मू, पूजा कुमारी, सुप्रिया एक्का, कुमारी शीला उरांव, दीपाली भगत, ओम प्रकाश बड़ाईक द्वारा हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, सिटी सेंटर, स्टील गेट, बिग बाजार में अभियान चलाया। मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी ने पार्क मार्केट में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दो लोगों का चालान किया।

20. बाघमारा में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बाघमारा में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद। डुमरा माथाबाँध फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। मौके पर बतौर चीफ गेस्ट बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो शामिल हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता में आए हुए खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए एमएलए ढुल्लु महतो ने कहा कि फुटबॉल मैच ग्रामीण क्षेत्र का महत्वपूर्ण खेल है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखारने की आवश्यकता है।खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।ग्रामीण क्षेत्र के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो राज्य व अंतरराज्यीय स्तर पर अपने प्रतिभा को दिखा रहे हैं और हमारे जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। किसी खिलाड़ियों कों कभी भी किसी भी सहयोग कि आवश्यकता हो निःसंकोच संपर्क करें आपका भाई ढुल्लू महतो आपका साथ है।मैच से उपरांत एमएलए ढुल्लू महतो का आयोजन कमिटी ने पुष्पगुच्छ ,माला पहनाकर  स्वागत किया। एमएलएने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए बॉल को पुश कर मैच की शुरुआत किया। इस दौरान काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक टूर्नामेंट का लुफ्त उठाने पहुंचे थें।

21. पाकुड:बगैर माइनिंग चालान के स्टोन सप्लाई वाले तीन के खिलाफ आठ करोड़ का जुर्माना

पाकुड:बगैर माइनिंग चालान के स्टोन सप्लाई वाले तीन के खिलाफ आठ करोड़ का जुर्माना

रांची। माइनिंग डिपार्टमेंट नेपाकुड़ के रेलवे साइडिंग से रेलवे रैक के जरिए अरबों रुपये का पत्थर ढूलाई इलिगल तरीके से किये जाने के मामले में  बड़ी कार्रवाई की है।  तीन पत्थर कारोबारियों पर सात करोड़ 73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना दोसप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया है।

बिना माइनिंग चालान के अरबों रुपए का पत्थर रेलवे रैक के जरिए परिवहन कर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। मामले की माइनिंग डिपार्टमेंट द्वारा जांच के बाद रेलवे के मुख्य यार्ड मास्टर एवं पाकुड़ रेलवे स्टेशन के माल गोदाम अधीक्षक से रिपोर्ट भी तलब किया गया था। इस मामले में एक पासिंग एजेंट की भी भूमिका सामने आई थी। जांच करने के बाद माइनिंग डिपार्टमेंटपाया कि जनवरी 2021 से सितंबर 2021 तक जिला के तीन स्टोन कंपनी जिसमें ओटन दास के प्रोपराइटर प्रतीक अग्रवाल ने 14 लाख 67 हजार 419 सीएफटी, एन एस कंपनी के अशोक मध्यान्ह ने 10 लाख आठ हजार 154 सीएफटी तथा स्टोन इंडिया के प्रोपराइटर नारायण दास साधवानी ने चार लाख 56 हजार 158 सीएफटी स्टोन रेलवे रेक के जरिए बिना माइनिंग चालान के विभिन्न स्थानों पर भेजा।

22. रांची में खुलेगा AIIMS, पीएमओ ने झारखंड गवर्नमेंट को जमीन उपल्भ कराने को कहा

रांची में खुलेगा AIIMS, पीएमओ ने झारखंड गवर्नमेंट को जमीन उपल्भ कराने को कहा

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एम्स खोलने की कवायद एक बार फिर शुरू हुई है। पीएमओ की ओर से एम्स के लिए स्टेट गवर्नमेंट को पत्र भेजा गया है। केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार  को पत्र लिख कर ज़मीन चिन्हित करने को कहा है।स्टेट के उद्योग निदेशक ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख मंतव्य मांगा है। 

रांची एमपी संजय सेठ ने पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रांची में एम्स की स्थापना करने का आग्रह किया था। इसके बाद पीएमओ ने राज्य सरकार को एम्स की स्थापना के लिए पहल करने को कहा है। एमपी संजय सेठ ने 28 जुलाई को पीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने रांची में एम्स खोलने का आग्रह किया था। सेठ ने कहा था कि रांची झारखंड की राजधानी है। इस कारण बड़ी संख्या में पूरे राज्य के लोग उपचार के लिए यहां आते हैं। झारखंड के आसपास के राज्यों से भी नागरिक अपने उपचार के लिए रांची आते हैं। नागरिकों को रांची में बेहतर उपचार कम खर्च पर उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से एम्स की स्थापना आवश्यक है। उन्होंने पीएम को एम्स की स्थापना से संबंधित और इसकी आवश्यकता पर कई अन्य बिंदुओं से भी अवगत कराया था। एमपी के आग्रह पर संज्ञान लेकर पीएमओ ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। एम्स खोलने की दिशा में पहल करने को कहा है।

23. ECL में कोयला हेराफेरी की सीबीआइ जांच शुरु, कई कागजात जब्त

ECL में कोयला हेराफेरी की सीबीआइ जांच शुरु, कई कागजात जब्त

धनबाद। ईसीएल मुगमा एरिया में कोयले की ओवर रिपोर्टिंग की कंपलेन की जांच को लेकर सीबीआई धनबाद की एक टीम मुगमा पहुंची। सीबीआई टीम के सदस्यों ने सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग से कोयला ट्रांसपोर्टिंग और कोलियरियों से आई कोयला लोडिंग के कागजातों की जांच की। कई दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ ले गई। 

मुगमा एरिया ऑफिस के सांख्यिकी विभाग से कोल प्रोडक्शन संबंधित कई कागजातों की जांच की गई। सीबीआई टीम प्नोडक्शन से जुड़े कागजातों को भी अपने साथ ले गई।  सीबीआई की टीम ने कोल अफसरों को कोयले की गुणवत्ता की जांच करने को कहा है। 

कोयला मिनिस्टरी के निर्देश पर हो रही है जांच
जनता मजदूर संघ के मुगमा क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम सेनगुप्ता ने कोयला मंत्री को ईसीएल मुगमा क्षेत्र में कोयले की ओवर रिपोर्टिंग की शिकायत की थी। कोल मिनिस्टरी ने कंपलेन के आलोक में की जांच की जिम्मेवारी सीबीआई को सौंपी है। हालांकि ईसीएल मुगमा एरिया के अफसरों का कहना है कि विजीलेंस वीक में सीबीआई की टीम आई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईसीएल की विजलेंस टीम भी ओवर रिपोर्टिंग की जांच कर चुकी है। फरक्का थर्मल पावर प्लांट में पत्थर मिश्रित कोयला भेजा गया था। उस मामले की भी जांच चल रही है

24. धनबाद: एमएलए ढुल्लू महतो के द्वारा ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

धनबाद: एमएलए ढुल्लू महतो के द्वारा ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कतरास के कांको मठ स्थित गुनलीबेड़ा में बिजली ट्रांसफार्मर का फीता काटकरउद्घाटन किया। एमएलए की पहल पर रवि हॅांसदा जो कि साल भर से पैरालाइसिस के कारण वह चलने फिरने से असमर्थ है उसके इलाज के लिए भेलोर भेजा जा रहा है। ढुल्लू ने लोगों को  गुनदलीबेड़ा से कांको मठ  एनएच 32 तक ग्रामीण पथ और विवाह मंडप निर्माण कराने का आश्वासन दिया। मौके पर ग्रामीण विष्णु हांसदा जीतन राम हांसदा सिकंदर मुरमुर शेखर मुरमुर सचिन टूडु शंकर मुर्मू वीरू टुडू आदि उपस्थित थे।

25. धनबाद: झरिया कोयरीबांध में बंद घर से चार लाख की संपत्ति चोरी

धनबाद: झरिया कोयरीबांध में बंद घर से चार लाख की संपत्ति चोरी

धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के कोयरीबांध में राहुल कुमार केसरी के बंद घर से गुरुवार की देर शाम लगभग चार लाख के आभूषण सहित कैश चोरी कर ली है। राहुल के दुकान से रात में घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। राहुल ने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। राहुल के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई।

झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। राहुल ने कहा कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। मकान का मालिक बबलू सिंह है। वह 25 वर्षों से किराएदार के रूप में रह रहे हैं। कभी भी एसी घटना नहीं घटी थी। लेकर चलते बने। घटना  की है। इलाके में सुबह से देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। चोरी की जानकारी किसी को नहीं हुई।