झारखंड:सुनील तिवारी को फंसाया जा रहा है,सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच: बाबूलाल मरांडी

एक्स सीएम व  बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उनके राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। विदित हो कि खूंटी की एक युवती ने सुनील तिवारी रेप करने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने व गाली देने का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर दर्ज करायी है।

झारखंड:सुनील तिवारी को फंसाया जा रहा है,सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच: बाबूलाल मरांडी
  • सुनील तिवारी युवती से रेप कर जुबान खोलने पर दी थी जान मारने की धमकी, पीड़िता ने पुलिस कंपलेन में लगाये गंभीर आरोप

रांची। एक्स सीएम व  बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उनके राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। विदित हो कि खूंटी की एक युवती ने सुनील तिवारी रेप करने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने व गाली देने का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर दर्ज करायी है।
एक्स सीएम ने कहा कि  आयशा अशफाक मामले में इंटरवेनर बनने पर सुनील तिवारी को यौन शोषण के केस में फंसाया जा रहा है।झारखंड की पुलिस सत्ता पक्ष के टूल के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 की दिसंबर में आयशा अशफाक का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उसने कहा था कि अगर उसे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी होंगे। बाबूलाल ने कहा कि इस वीडियो के आने के बाद उन्होंने मुंबई के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि मैने ही सुनील तिवारी को इंटरवेनर बनने को कहा। सुप्रीम कोर्ट से मामला चल रहा है, जल्द फैसला आ सकता है। इसे देखते हुए सुनील तिवारी पर दबाव बनाने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आयशा अशफाक मामले को लेकर सत्ता पक्ष के कई लोग लगातार सुनील तिवारी को धमकी दे रहे थे। जब सुनील तिवारी नहीं डरे, तब उनके घर में एक साल पहले काम कर रही लड़की से यौन शोषण का झूठा केस करवा दिया गया। बाबूलाल ने कहा कि वे मांग करते हैं कि आयशा अशफाक और सुनील तिवारी दोनों मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करायी जाये।

सुनील तिवारी युवती से रेप कर जुबान खोलने पर दी थी जान मारने की धमकी, पीड़िता ने पुलिस कंपलेन में लगाये गंभीर आरोप

एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर खूंटी की एक युवती ने रेप करने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने व गाली देने का आरोप लगाया है। पीड़ित  युवती ने 16 अगस्त को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में पूरे घटनाक्रम का डिटेल उल्लेख  किया है।
पीड़ित युवती द्वारा पुलिस को दिये गये कंपलेन में गंभीर आरोप लगाये गये हैं। युवती द्वारा पुलिस को दिये गये लिखित कंपलेन में कहा गया है कि सुनील तिवारी के यहां वो घर का काम करती थी। शुरुआती दिनों से ही सुनील तिवारी की बुरी नीयत का अंदाजा उसे उनके हावभाव से होने लगा था। सुनील तिवारी मुझे हमेशा चॉकलेट देते थे। घर के अन्य मेंबर की गैरमौजूदगी में सुनील तिवारी ने उसके संवेदनशील अंगों को छूना शुरू किया। इसका उसने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर शराब के नशे में सुनील तिवारी ने उसके साथ मारपीट की. किसी तरह वो खुद को बचाते के लिए छत पर जाकर छुप गयी। लेकिन सुनील तिवारी भी छत पर आ गये और वहां मेरे साथ रेप किया।
पीड़िता का कहना है कि रेप करने के बाद सुनील तिवारी ने मेरे मोबाइल पर फोन कर मुझसे माफी मांगी। दूसरे दिन उन्होंने मुझे पैसे का लालच देकर कहा कि मैं उस घटना का जिक्र किसी से न करूं। ऐसा करने पर वो मुझे मुंहमांगा पैसा देंगे। उस घटना के बाद सुनील तिवारी ने दोबारा मेरे साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद जुलाई महीने में मैंने उनका घर छोड़ दिया। इसके बाद भी उन्होंने मेरा पीछा नहीं छोड़ा और मुझे फोन कर परेशान करते रहे। जब मैंने छेड़खानी का विरोध किया तो जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। युवती की कंपलेन पर अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 229/ 2021 आईपीसी की सेक्शन 376(1), 354 a ,354 b ,354 d ,504 ,504 और एससी एसटी एक्ट 3 (2) (va ) में एफआइआर दर्ज की गयी है।