दुमका: जरमुंडी में किशोरी को किडनैप कर ऑटो ड्राइवर ने किया रेप का प्रयास,मारपीट कर तोड़ा पैर

जरमुंडी.पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली 14 साल की किशोरी को ऑटो ड्राइवर ने किडनैप कर रेप का प्रयास किया। असफल होने पर किशोरी का पैर तोड़ कर दुमका मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के मुड़ाबहाल गांव के समीप फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

दुमका: जरमुंडी में किशोरी को किडनैप कर ऑटो ड्राइवर ने किया रेप का प्रयास,मारपीट कर तोड़ा पैर

दुमका। जरमुंडी.पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली 14 साल की किशोरी को ऑटो ड्राइवर ने किडनैप कर रेप का प्रयास किया। असफल होने पर किशोरी का पैर तोड़ कर दुमका मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के मुड़ाबहाल गांव के समीप फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

यह भी पढ़ें:पांच लाख का इनामी रवींद्र मेहता अरेस्ट,झारखंड-छत्तीसगढ़ पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ पर की नक्सलियों की घेराबंदी

किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शनिवार की शाम चार बजे वह घर से सामान लेने की दुकान पर गई थी। वहां से बासुकीनाथ आ गई। वह एक ऑटो ड्राइवप से रामगढ़ में रहने वाले मामा के घर जाने की बात कही। ड्राइवर उसको लेकर वहां से चल दिया। रास्ते में उतरने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने मुंह दबाकर शांत रहने को कहा। देर शाम को मुड़ाबहाल लेकर आया और रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर राड से पैर तोड़ दिया। इसके बाद ड्राइवर वहां भाग निकला। किसी तरह सुबह होने पर घसीट कर गांव जाकर घटना की जानकारी दी।

गांव वालों ने पुलिस बुलाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उसके साथ रेप नहीं हुआ है लेकिन प्रयास जरूर किया गया है। ऑटो ड्राइवर को देखकर पहचान लेगी। वही किशोरी की दादी का कहना है कि किसी राजू.नामक युवक से उसकी फोन पर बात होती है। वही उसको लेकर गया होगा। हालांकि किशोरी राजू के घटना में शामिल होने से साफ इन्कार कर रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि किश़ोरी ने जो बयान दिया है उसके आधार पर उसके साथ गलत नहीं हुआ है। प्रयास जरूर किया गया है। असफल होने पर पैर तोड़ दिया गया है। ऑटो ड्राइवर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।