धनबाद: सूरत के युवक की राजापुर इको रेस्टोरेशन पार्क में मर्डर, आधार कार्ड ने नाम-एड्रेस का पता चला

सीसीएल के राजापुर इको रेस्टोरेशन पार्क में एक युवक की मर्डर कर दी गई। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए पार्क में पत्थरों के बीच डाल दिया गया था। युवक के सर्ट के जेब मिले आधार कार्ड से उसके नाम और पता की जानकारी मिली है। आधार कार्ड पर गुजराती और अंग्रेजी में युवक का नाम विनोद झा (38) लिखा हुआ है। 

धनबाद: सूरत के युवक की राजापुर इको रेस्टोरेशन पार्क में मर्डर, आधार कार्ड ने नाम-एड्रेस का पता चला
  • आधार कार्ड पर गुजराती और अंग्रेजी में नाम लिखा है बिनोद झा 

धनबाद।बीसीसीएल के राजापुर इको रेस्टोरेशन पार्क में एक युवक की मर्डर कर दी गई। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए पार्क में पत्थरों के बीच डाल दिया गया था। पार्क में बॉडी मिलने की सूचना के बाद बुधवार सुबह झरिया पुलिस मौके पहुंचकर छानबीन की। युवक की सर्ट के जेब में  मिले आधार कार्ड से पुलिस को युवक के नाम और पता की जानकारी मिली है। आधार कार्ड पर गुजराती और अंग्रेजी में युवक का नाम विनोद झा (38) लिखा हुआ है। 

पुलिस आधार कार्ड के सहारे मृतक के परिजन व मर्डर करने तक पहुंचने की कोशिश में है। जुट गई है। मृत युवक के सर्ट की जेब जेब से पुलिस को एक चेक मिला है। चेक में तीन लाख रुपये भरे हुए हैं। जेब से मिले एक लिफाफा पर पूनम स्टूडियो सूरत का पता अंकित है।बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया की राजापुर डेको आउटसोर्सिंग फायर प्रोजेक्ट इको रेस्टोरेशन में मंगलवार की देर रात एक युवक की मडर्र कर बॉडी फेंक दी गयी थी। लोगों ने पार्क में बुधवार की सुबह बॉडी देखी। इलाके में सनसनी फैल गई।
इको रेस्टोरेशन में काम करने गये मजदूरों ने बॉडी मिलने की जानकारी राजापुर डेको आउटसोर्सिंग के मैनेजर मधु सिंह को दी। मैनेजर ने झरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि युवक की पत्थर से कूच कर मर्डर की गई है। पुलिस ने मृतक की सर्ट की जेब से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, तीन लाख का एक भरा हुआ चेक, कुछ रुपये बरामद किये हैं।