झारखंड में क्रिमिनल बेलगाम, JMM-कांग्रेस गवर्नमेंट चलाने में अक्षम, स्टेट में प्रसिडेंट रूल जरूरी: ढुल्लू महतो

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि जेएमएम व कांग्रेस झारखंड गवर्नमेंट चलाने में अक्षम है। धनबाद समेत पूरे स्टेट क्रिमिनल बेलगाम है। धनबाद में दिनदहाड़े क्रिमिनल बिजनसमैन के घर गोली चला रहे हैं। ऐसी स्थिति में गवर्नर को संज्ञान में लेते हुए स्टेट में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करनी चाहिए।

झारखंड में क्रिमिनल बेलगाम, JMM-कांग्रेस गवर्नमेंट चलाने में अक्षम, स्टेट में प्रसिडेंट रूल जरूरी: ढुल्लू महतो

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि जेएमएम व कांग्रेस झारखंड गवर्नमेंट चलाने में अक्षम है। धनबाद समेत पूरे स्टेट क्रिमिनल बेलगाम है। धनबाद में दिनदहाड़े क्रिमिनल बिजनसमैन के घर गोली चला रहे हैं। ऐसी स्थिति में गवर्नर को संज्ञान में लेते हुए स्टेट में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस संचालन समिति की बैठक: पार्टी के सभी पदाधिकारी की जिम्मेदारी हो तय, तभी मिलेगी चुनाव में जीत : खरगे


बीजेपी कतरास ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में ढुल्लू ने कहा झारखंड में अपराधियों की सरकार हैं। यहां अपराधी का मनोबल बढ़ता हैं और जनता, व्यवसायी डॉक्टर का मनोबल घटता हैं। प्रशासन को लॉ एंड ऑर्डर से कोई मतलब नहीं हैं जनता हैं। ढुल्लू ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई हैं अपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जंगल जमीन की रक्षा की बात करते करते राज्य के खनिज संपदा को लूट खसोट कर खोखला कर दिया। चोरी डकैती व मर्डर आम बात हो गई। कल कतरास में आज बैंक मोड़ में दिनदहाड़े बिजनमैन पर गोली चली है।इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी एमएलए ने कहा कि कोयलांचल में कोई ऐसा दिन नहीं जब गोलीबारी,बमबाजी की घटना न होती हो। लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं है।प्रतिदिन चोरी,डकैती लूट की घटनाएं हो रही है। प्रतिदिन एक हजार से अधिक ट्रको से अवैध कोयला की तस्करी हो रही है। सभी आपराधिक कार्यो के लिये सीएम ने एक रेटचार्ट बना रखा है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है।पुलिस केवल अवैध कोयला के ट्रक गिनने में लगी हुई है। यहां की पुलिस भ्रष्ट हो चुकी है..
भ्रष्टाचार का पैसा उपर तक पहुंच रहा
ढुल्लू ने कहा कि भ्रष्टाचार का सत्ता में उपर तक पहुंच रहा इसलिये कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मामले को लेकर वे एक जनआंदोलन करेंगे। एमएलए ने कहा सरकार में बैठे हुए लोग अपराधी और चोरों को संरक्षण देकर गोली चलवाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाघमारा में एक नेता लोहा ,कोयला चोरी करवाने का काम कर रहे हैं तो दूसरा अपने को  समाजसेवी कहलाने वाले व्यक्ति पैसा कमाने का फैक्ट्री लगा रखे हैं। उन्होंने कहा कि बाघमारा के एक्स एमएलए जलेश्वर महतो, पूर्व बियाडा अध्यक्ष हर मामले में उनका विरोध करने वाले आज धनबाद में अपराध व लूट-खसोट पर चुप्पी साधे हुए है।