Ajay Paswan murder case : एक घंटे पहले ही रिसेप्शन में पहुंच गये थे आरोपी, शराब पार्टी में तय हुआ मर्डर प्लान

कोयला राजधानी धनबाद में वीर कुंवर सिंह कालोनी निवासी जमीन कारोबारी अजय पासवान की मर्डर प्रह्लाद उर्फ मतला व लालू हाजरा ने शराब पीकर कर दी। पुलिस की अभी तक जांच में इस बात की कोई ठोस सबूत नहीं मिले है कि अजय की मर्डर करने के लिए दोनों को जयमंगल हाजरा ने कोई पैसानहीं दिया था। 

Ajay Paswan murder case : एक घंटे पहले ही रिसेप्शन में पहुंच गये थे आरोपी, शराब पार्टी में तय हुआ मर्डर प्लान

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में वीर कुंवर सिंह कालोनी निवासी जमीन कारोबारी अजय पासवान की मर्डर प्रह्लाद उर्फ मतला व लालू हाजरा ने शराब पीकर कर दी। पुलिस की अभी तक जांच में इस बात की कोई ठोस सबूत नहीं मिले है कि अजय की मर्डर करने के लिए दोनों को जयमंगल हाजरा ने कोई पैसानहीं दिया था। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: बोकारो में लव जिहाद, धर्म छिपा किशोरी से जबरन शादी कर रहा था फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर, भाग निकला
सारयढेला बगुला बस्ती के लोगों ने बताया कि जयमंगल के लिए यह दोनों पिछले चार साल से बाडीगार्ड का काम कर रहे हैं। हर माह इन्हें सैलरी दी जाती हैं। इन्हें रोज शराब भी दिया जाता था।समीर मंडल मर्डर केस के बाद जब जयमंगल जेल से बेल पर बाहर आया तो बगुला बस्ती में उसकी पकड़ और मजबूत हो गई। प्रहलाद व लालू जयमंगल से पहले से ही जुड़े हुए थे। जयमंगल के जेल से निकलने का बाद ये लोग उसके खास शागिर्द बन गये। बस्ती के लोगों के अनुसार ये दोनों दिन भर जयमंगल के घर में ही रहते थे। रात में तीनों साथ मिलकर पार्टी भी करते थे।
रिशेप्शन में एक घंटे पहले ही पार्टी में पहुंच गये थे आरोपित
पुलिस अजय पासवान मर्डर केस के तीनों आरोपितों की तलाश में बुधवार को बगुला बस्ती भी गई। तीनों के घरवालों से पूछताछ भी की गई। पूछताछ में पता चला कि मतला व लालू शराब के आदि थे। इसी बात का फायदा जयमंगल हाजरा ने उठा लिया। पुलिस के अनुसार, जिस दिन अजय पासवान की गोली मारकर मर्डर की गई, उस दिन भी यह लोग शराब के नशे में धुत थे। पार्टी में मौजूद बगुला बस्ती के लोगों के अनुसार घटना वाले दिन ये लोग एक घंटे पहले ही पार्टी में आ चुके थे और बार-बार अंदर-बाहर आ-जा रहे थे। ये लोग रात के नौ बजे तक पार्टी में ही रहे और इस बीच जैसे ही अजय पार्टी में पहुंचा उस पर गोली चला दी।

समीर की मर्डर के बाद छोटू व गांधी बन गये जयमंगल का दुश्मन
जयमंगल ने समीर मंडल की मर्डर करने के लिए जेसी मल्लिक मार्ग निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू और वासेपुर निवासी सतीश सिंह उर्फ गांधी को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात कही थी। लेकिन मर्डर के बाद इन्हें पूरा पैसा नहीं दिया गया। इसके बाद ये लोग जयमंगल के दुश्मन बन गये थे। जेल में भी इन्हें आशीष रंजन उर्फ छोटू ने धमकी दी थी। लेकिन नीरज मर्डर केस के आरोपितों के शरण में जाने के बाद जयमंगल को राहत मिली। इसलिए अजय की मर्डर के लिए जयमंगल ने किसी प्रोफेशनल शूटर का सहारा नहीं लिया। वहीं, अजय के मर्डरर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी जिला महानगर का एक डेलीगेशन एसएसपी संजीव कुमार से मिला। इसका नेतृत्व भाजपा महानगर के जिला मंत्री महेश पासवान ने किया।