जम्मू-कश्मीर:अमरनाथ यात्रा स्थगित होने से श्रद्धालु व पर्यटकों के लाखों रुपये फंसे, ट्रेवल एजेंसियों ने पैसा लौटाने से किया इनकार, बढ़ी परेशानी

जम्मू-कश्मीर:गर्वमेंट की एडवाइजरी जारी होने के बाद अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत जम्मू-कश्मीर छोड़ने संबंधी सलाह से कश्मीर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से जाने वाले पर्यटकों की परेशानी बढ़ गयी है. यात्रा रद्द होने के चलते श्रद्धालु व पर्यटकों के लाखों रुपये एडवांस बुकिंग में फंस गये हैं. अलग-अलग राज्यों में चलने वाली प्राइवेट ट्रैवेल एजेंसियों ने कस्टमरों का पैसा लौटाने से इनकार कर दिया है. देश के कोने-कोने से से बाबा बर्फानी के दर्शन करने गये श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं लेकिन अपने पैसा फंस जाने से मायूस हैं हजारों की संख्या में पर्यटकों ने यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट से लेकर, हेलिकॉप्टर बुकिंग, होटल बुकिंग और टैक्सी की बुकिंग पहले ही एडवांस में करवा ली थी. अब यात्रा कैंसिल होने के बाद लोग टाइम से पहले लौटने को मजबूर हैं. ऐसे में प्राइवेट ट्रैवेल एजेंसियों द्वारा एडवांस में दी गयी पैसे वापस करने में आनाकानी की जा रही है. एजेंसिया रकम वापसी में नियम और शर्तो का हवाला दे रही है. लोग ट्रैवेल एजेंसियां के ऑफिस में रिफंड लेने जा रहे हैं लेकिन रमक वापसी नहीं हो रही है. पैकेज देने वाली यह कंपनियां होटल और टैक्सी सर्विस के लिए कस्टमरों से लाखों रुपये एडवांस ले चुकी है. यात्र रद्द होने के बाद एजेंसियों द्वारा कस्टमरों को पैसा वापस देने में नियमों और शर्तो का हवाला देकर आनाकानी कर रही है.ट्रैवेल एजेंसियों का कहना है कि कस्टमरों से लिया हुआ पैसा अब उनके पास नहीं है. पैसे से एडवांस बुकिंग की जा चुकी है. कस्टमरों के ज्यादा प्रेशर देने पर पैकेज वाली कई कंपनियां 10 परसेंट तक पैसा लौटाने को तैयार हैं. अमरनाथ यात्रियों को इंडियन एयर फोर्स ग्लोबमास्टर विमान से एयरलिफ्ट करेगी इंडियन एयर फोर्स अमरनाथ यात्रा रोकी जाने के बाद कश्मीर में फंसे यात्रियों और पर्यटकों को के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से एयरलिफ्ट करेगी. श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे 387 यात्रियों को फ्लाइट नहीं मिलने पर वायुसेना ने चार एयरक्राफ्ट से जम्मू, पठानकोट और हिंडन पहुंचाया.सरकार की अपील पर इंडियन एयरफोर्स घाटी से यात्रियों को एयरलिफ्ट करेगी.यात्रियों को लाने के लिए पहला ग्लोबमास्टर रवाना हो चुका है. इस विमान में एक बार में 230 लोगों को एयरलिफ्ट किया जा सकता है. एयर फोर्स के सी-17 ग्लोबलमास्टर विमान से यात्रियों को एयरलिफ्ट कर जम्मू, पठानकोट या दिल्ली तक लाया जायेगा. यहां से वे अपने-अपने घर जा सकेंगे. माछिल माता यात्रा भी रद्द, यात्रियों को लौटने के लिए कहा किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंगरेज सिंह राणा ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 43 दिन तक चलने वाली माछिल माता यात्रा भी स्थगित कर दी गई है. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे यात्रा जारी न रखें. जो यात्रा के लिए निकल चुके हैं, वे भी वापस आने की तैयारी कर लें. देशभर से हजारों लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए घाटी पहुंचते हैं. यह स्थान नीली खदानों के लिए भी प्रसिद्ध है. तीर्थयात्री इस यात्रा को पूरी करने के लिए 30 किमी लंबा रास्ता तय करते हैं. मां दुर्गा की पूजा के लिए किश्तवाड़ के माछिल गांव आते हैं. यह यात्रा 25 जुलाई को शुरू हुई और 5 सितंबर को खत्म होनी थी.