बाघमारा एमएलए ढुल्लू को पड़ोसी पर जानलेवा हमले में कोर्ट से राहत नहीं,अग्रिम जमानत पर मंगलवार को सुनवाई

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो को पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने और जमीन कब्जा के मामले में भी धनबाद कोर्ट से फौरी राहत नहीं मिली है। ढूल्लू महतो की अग्रिम जमानत अर्जी पर सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी की अदालत में सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश ने याचिका को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है।अब इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। इसी अदालत में एमएलए के खिलाफ पार्टी की पूर्व महिला पदाधिकारी से रेप की कोशिश के मामले में अग्रिम जमानत की याचिका लंबित है जिसपर तीन मार्च को सुनवाई होनी है। यह भी पढ़ें::बाघमारा एमएलए ढुल्लू की खोज में बंगाल,बिहार में रेड,नतीजा सिफर,भाई शरत खिलाफ भी FIR क्या है मामला उल्लेखनीय है कि एमएलए ढूल्लु महतो उनके समर्थक अजय गोराई ,बूढ़ा राय ,कृष्णा रविदास बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल के खिलाफ डोमन महतो ने 29 अप्रैल 19 को शिकायत की थी। पुलिस उस समय पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। डोमन ने फिर 14 फरवरी 2010 को उसी घटना को लेकर बरोरा पुलिस स्टेशन में कंपलेन की जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई। डोमन ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल 19 को साढ़े छ: बजे वह अपने पिता कन्हाई महतो के साथ मिलकर रामराज मंदिर के समीप अपने रैयती जमीन पर रोजगार के लिए बांस से दुकान बना रहा था।ढुल्लू महतो अपने बॉडीगार्ड के साथ आये दुकान बनाने से मना करते हुए गाली-गलौज किया। धमकी दिया कि अगर दुकान बनायेगा तो बाप-बेटा को हाथ-पैर तोड़वा कर जान मार देंगे। शाम सात बजे एमएलए व उनके समर्थक फिर आकरअजय गोराई ने जान मारने की नियत से उसकी गर्दन पकड़कर दबाने लगे।उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी को पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा था। गिरफ्तारी के डर से ढुल्लू भागे फिर रहे हैं। यह भी पढ़ें:बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार,पुलिस केस डायरी तलब ढुल्लू के नेपाल जाने की चर्चा पुलिस पिछले 19 फरवरी से ही एमएलए ढुल्लू महतो को खोज रही है। ढुल्लू पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिएफरार चल रहे हैं। बताया जाता है कि वह फिलहाल नेपाल भाग गये हैं. अपनी अग्रिम जमानत को लेकर पार्टी के एक बड़े नेता से संपर्क में हैं।वहां से उसे राहत मिलने की उम्मीद है। ढुल्लू ने झारखंड छोडने से पूर्व अपना मोबाइल किस समर्थक को दिया है। वह समर्थक कौन है उसका लोकेशन पता लगाने की कोशिश में पुलिस जुटी है।कहा जा रहा है कि चेकअप कराने के बाद ढुलू हैदरबाद से काठमंडू (नेपाल) में हैं। ढुल्लू जिस गाड़ी पर सवारी करते थे उस गाड़ी को भी पुलिस नहीं ढूढ़ पाई है।