बिहार: हाजीपुर में रोहित बाइक एजेंसी के मालिक के भाई ने खुद को गोली मार की सुसाइड

सोनपुर नगर पंचायत के अंग्रेजी बाजार निवासी व हाजीपुर पासवान चौक पर रोहित बाइक एजेंसी एवं रोहित आर्म्स दुकान के संचालक मालिक बसंत सिंह के छोटे बाई दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने राइफल से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर ली। सिर में  गोली लगने से वे बुरी तरह जख्मी हो गये और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

बिहार: हाजीपुर में रोहित बाइक एजेंसी के मालिक के भाई ने खुद को गोली मार की सुसाइड

पटना। सोनपुर नगर पंचायत के अंग्रेजी बाजार निवासी व हाजीपुर पासवान चौक पर रोहित बाइक एजेंसी एवं रोहित आर्म्स दुकान के संचालक मालिक बसंत सिंह के छोटे बाई दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने राइफल से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर ली। सिर में  गोली लगने से वे बुरी तरह जख्मी हो गये और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

बिहार: पुलिस का दावा-वीर कुंवर सिंह की असली रिश्तेदार नहीं हैं पुष्पा सिंह! नजरबंद किये जाने की बात खारिज 

चर्चा के अनुसार रुपये के लेनदेन और लोन के बोझ के कारण  संभवत: वे डिप्रेशन के शिकार थे। गुड्डू सिंह के सुसाइड की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के अलावा उनके शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास पर जमाहो गयी। एएसपी सह एसडीपीओ अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की।  लोगों ने बताया कि गुड्डू सिंह ने अपनी ही राइफल से गोली मार सुसाइड कर ली है। आसपास के लोगों ने बताया कि गुड्डू सिंह अपने पुत्र व पिता की मृत्यु के बाद काफी टेंशन में रहते थे। वर्ष 2020 में सोनपुर बाइपास में रोड एक्सीडेंट में उनके एकलौते पुत्र की मौत हो गई थी। भारी मात्रा में कर्ज लिये जाने की भी बात लोगों ने बतायी। पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजे को तोड़ कर गुड्डू सिंह के बॉडी को कमरे से बाहर निकाला गया।
सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय के थे बेहद करीबी 
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गुड्डू सिंह अपने घर से 11 अप्रैल को अचानक गायब होने के बाद 18 अप्रैल को वापस आ गये। बताया जाता है कि कि गुड्डू सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बेहद करीबी लोगों मे से एक थे।