नई दिल्ली: धनबाद के डॉ विवेक कुमार लेबर ब्यूरो में डीसीआइ की ओर से नोडल ऑफिसर होंगे

धनबाद के डॉ विवेक कुमार लेबर ब्यूरो चंडीगढ़ की ओर से कराये जा रहे सर्वे Employment generated by professionals’s में डीसीआइ की ओर से नोडल अफसर होंगे। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) ने लेबर मिनिस्टरी के अधीन लेबर ब्यूरो चंडीगढ़ की ओर से कराये जा रहे इस सर्वे के लिए डॉ कुमार को नॉमिनेट किया है। 

नई दिल्ली: धनबाद के डॉ विवेक कुमार लेबर ब्यूरो में डीसीआइ की ओर से नोडल ऑफिसर होंगे
डॉ विवेक कुमार (फाइल फोटो)।
  • डीसीआई ने श्रम व नियोजन मंत्रालय को भेजा पत्र

नई दिल्ली। धनबाद के डॉ विवेक कुमार लेबर ब्यूरो चंडीगढ़ की ओर से कराये जा रहे सर्वे Employment generated by professionals’s में डीसीआइ की ओर से नोडल अफसर होंगे। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) ने लेबर मिनिस्टरी के अधीन लेबर ब्यूरो चंडीगढ़ की ओर से कराये जा रहे इस सर्वे के लिए डॉ कुमार को नॉमिनेट किया है। 


डीसीआइ के डिप्टी सेकरेटरी मुकेश कुमार ने काउंसिल के प्रतिनिधि को नोडल ऑफिसर एप्वाइंट करने के लिए लेबर मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जेनरल को लेटर लिखा है। काउंसिल ने धनबाद के डॉ विवेक कुमार को अपना प्रतिनिधि चुना है। विवेक डीसीआइ के मेंबर हैं। श्रम एवं नियोजन मंत्रालय की ओर से देश में प्रोफेसनल्स द्वारा मुहैया कराये जा रहे रोजगार के अवसर विषय पर सर्वे कराया जाना है।

डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के डिप्टी सेक्रेट्री मुकेश कुमार ने अपने इस पत्र में लिखा है कि काउंसिल के प्रतिनिधि को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाए, ताकि वह भविष्य में इस सर्वे के लिए होनेवाली बैठकों में हिस्सा ले सकें। पत्र में मुकेश ने लिखा है कि 23 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में हुई काउंसिल के एग्जक्यूटिव कमेटी की बैठक में डॉ विवेक के नाम पर अंतिम रूप से सहमति बनी है।