जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस टीम पर हमला, जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया, दूसरा भागा

श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया। उसका साथी भागने में सफल रहा। मारे गये आतंकी के पास  आर्म्सऔर गोला बारूद बरामद किया गया है।मारा गया आतंकी का आकिब बशीर कुमार प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। वह ट्रेंज शोपियां का रहने वाला था। उसवह  था।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस टीम पर हमला, जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया, दूसरा भागा
आतंकी आकिब बशीर कुमार(फाइल फोटो)।

श्रीनगर। श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया। उसका साथी भागने में सफल रहा। मारे गये आतंकी के पास  आर्म्सऔर गोला बारूद बरामद किया गया है।मारा गया आतंकी का आकिब बशीर कुमार प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। वह ट्रेंज शोपियां का रहने वाला था। उसवह  था।

अफगानिस्तान : कुंदूज में नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट 100 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

नवंबर 2020 से लापता था आकिब
पुलिस के अनुसार इलाके को सील कर दिया गया है। मौके से भाग निकले दूसरे आतंकवादी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आकिब के भाई इशफाक ने उसकी पहचान की । उसने कहा कि 24 साल का आकिब लगभग एक साल से लापता था। पिछली बार वह 12 नवंबर 2020 को दिखा था। परिवार ने इमाम साहिब शोपियां में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
 कश्मीर पुलिस के बीच नाटीपोरा इलाके में  शुक्रवार रात सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस जब नाटीपोरा के जम जम होटल के पास पहुंची तो वहां आतंकियों ने निशाना बना फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मौके पर ही ढेर हो गया जबकि दूसरे के फरार हो गया इलाके में दो आतंकी मौजूद थे जिनमें से एक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया। 

आम लोगों को निशाना बना रहे आतंकी
कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में आतंकियों ने पांच आम लोगों की मर्डर कर दी है। इनमें श्रीनगर में एक कश्मीर पंडित दवा कारोबारी, एक कश्मीरी पंडित टीचर, सिख समुदाय की महिला प्रिंसिपल, एक बिहार का स्ट्रीट वेंडर और एक बांदीपोरा का नागरिक शामिल है। इससे घाटी में सिखों और कश्मीरी पंडितों में डर का माहौल है।

शाह ने मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया
जानकार सेर्सेज का कहना है किकश्मीर में आम लोगों को टारगेट बनाकर किए जा रहे हमलों के मद्देनजर सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया है। दोनों शनिवार को इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।