Chandigarh University Girls Hostal MMS Scandel: छात्र-छात्राओं का हंगामा, आरोपी लड़की अरेस्ट

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी छात्रा को अरेस्ट कर लिया है।

Chandigarh University Girls Hostal MMS Scandel: छात्र-छात्राओं का हंगामा, आरोपी लड़की अरेस्ट
  • एसएसपी बोले- सिर्फ एक वीडियो मिला

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी छात्रा को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश : स्टेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलों के DM समेत 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर

वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार की रात मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया  आरोप है कि एक छात्रा ने हॉस्टल में नहाते हुए लड़कियों के वीडियो बनाए। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने यह भी दावा किया कि वीडियो वायरल होने के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने सुसाइड के प्रयास किए। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड के प्रयास के दावे का खंडन किया। 

मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने कहा, "यह एक छात्रा द्वारा शूट किये गये वायरल वीडियो का मामला है। मामले में एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपी को छात्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। इस घटना से संबंधित किसी मौत की सूचना नहीं मिली है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, कोई सुसाइड का प्रयास नहीं किया गया है। एम्बुलेंस में ले जाई गई एक स्टूडेंट चिंतित थी। हमारी टीम उसके संपर्क में है। उन्होंने कहा कि  "फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। अब तक हमारी जांच में पता चला है कि आरोपी का केवल एक ही वीडियो है। उसने किसी और का कोई वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और मोबाइल फोन को जब्त कर  लिया गया है। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। एक छात्र के वीडियो के अलावा और कोई वीडियो हमारे संज्ञान में नहीं आया है।"

Punjab | Chandigarh University (CU) students held a protest last night after alleged 'leaked objectionable videos' of women students went viral

Protesting students have alleged loss of life & injuries related to this incident. Police version awaited pic.twitter.com/px1O0SDYaF

— ANI (@ANI) September 18, 2022

लड़की ने फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए, साथी लड़के ने अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट भेजा तो सच पता चला
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बीच पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए है।चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक कांड में शक के बाद लड़की को पकड़ा गया तो उसने अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए। जब हॉस्टल मैनेजमेंटने लड़की के मोबाइल से उसके साथी लड़के को मैसेज कर सवाल पूछा तो उसने अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया। इसके बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा और उसके शिमला के साथी सनी पर IPC की धारा 354-C और IT एक्ट के तहत केस एफआइआर कर लिया है।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

आरोपी छात्रा ने अपने साथी लड़के की फोटो हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को दिखाई।रविवार तड़के तीन बजे कुछ लड़कियां हॉस्टल वार्डन राजविंदर कौर के पास पहुंचीं। उन्होंने शक जताया कि आरोपी छात्रा वाशरूम में छह लड़कियों का वीडियो बना रही थी। वार्डन राजविंदर कौर ने लड़की से पूछताछ की। इसके बाद यूनिवर्सिटी की गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर रीतू को इसकी जानकारी दी। रीतू ने इन सबको लेकर आने को कहा।वार्डन आरोपी छात्रा और शक जताने वाली लड़कियों को लेकर गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर के पास पहुंचीं। वहां आरोपी छात्रा से पूछा गया तो उसने फोटो या वीडियो बनाने से इनकार कर दिया। मैनेजर ने दावा किया कि जब उसने आरोपी छात्रा का मोबाइल चेक किया तो उसमें से फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए मिले।आरोपी छात्रा के मोबाइल पर लगातार कॉल और मैसेज आ रहे थे। जिसके बाद मैनेजर को उस पर शक हो गया। मैनेजर ने आरोपी छात्रा को कॉल उठाने को कहा। स्पीकर ऑन करवा लिया। मैनेजर ने छात्रा को कहा कि वह कॉल करने वाले लड़के को कहे कि उसके पास जो फोटो और वीडियो हैं, वह उसे भेजे। यह सुनकर लड़के ने उसे अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया। मैनेजर ने सख्ती की तो आरोपी छात्रा ने सारी बातें कबूल कीं।

आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाया

आरोपी छात्रा ने कहा कि यह वीडियो मैंने ही बनाया था। मेरा दोस्त सन्नी शिमला में रहता है। उसे ही यह वीडियो भेजा था। यह वीडियो और फोटो दूसरे मोबाइल पर कैसे पहुंच गई, इसके बारे में उसे पता नहीं है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। प्रदर्शन रविवार को भी जारी है।वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी की लड़कियां गुस्से में हैं। छात्राओं का कहना है कि वे हॉस्टल में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने हॉस्टल प्रशासन पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल प्रशासन ने पैसे देकर मीडिया और पुलिस को वापस भेज दिया। आरोपी लड़की सबके सामने अपनी गलती का कबूलनामा करने वाली थी, लेकिन प्रशासन ने यह भी नहीं होने दिया। वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की है। इसका भी एक वीडियो सामने आया है। आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाया, ज्यादा सवाल होने पर उसने अपने फोन में एक लड़के का फोटो दिखाकर उसे मास्टरमाइंड बताया। 

छात्राएं और परिजनों का प्रदर्शन
मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद खबर आई कि आठ छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है और इनमें से एक की हालत नाजुक है। हालांकि, यूनिवर्सिटी इससे इनकार कर रही है।वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की है। इसका भी एक वीडियो सामने आया है। आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाया, ज्यादा सवाल होने पर वो अपने फोन में एक लड़के का फोटो दिखा रही है। पुलिस के अनुसार, ये लड़का उसका बॉयफ्रेंड है और शिमला का रहने वाला है। उसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। पुलिस ने यह भी कहा कि छात्रा ने केवल अपना वीडियो लड़के को भेजा था। दूसरी लड़कियों का नहीं।वीडियो सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार-रविवार की रात भारी हंगामा शुरू हो गया, जो अब तक जारी है। छात्राएं और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। आरोपी लड़की ने एक लड़के की फोटो मोबाइल पर दिखाई, हम यहां उसकी वायरल फोटो और लड़की के साथ हुई चैट दिखा रहे हैं...लड़की से उसके दोस्त ने अपने कॉन्टेक्ट डिलीट करने की बात कही। उसने कहा कि सब एक बार में क्लियर कर दो।जिन छात्राओं के वीडियो वायरल हुए और जिसने वायरल किए, वो सभी एमबीए में पढ़ती हैं। आरोपी छात्रा लंबे समय से वीडियो बना रही थी और अपने दोस्त को भेज रही थी। उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखा और उसके बाद हंगामा शुरू हुआ। जब हॉस्टल वॉर्डन ने आरोपी लड़की से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। छात्रा ने कहा कि वो उस लड़के को नहीं जानती है। वॉर्डन के कई बार पूछने पर भी लड़की ने नहीं बताया कि लड़के से उसका क्या रिश्ता है और वो कौन है। उससे पूछा गया कि कबसे ये वीडियो बना रही है, उसका भी जवाब छात्रा ने नहीं दिया। वह बार-बार कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करूंगी।

सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी की एक छात्रा का वॉयस मैसेज भी वायरल हो रहा है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस मैसेज में एक लड़की कह रही है- एक लड़की ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी है। शुरू में कह रहे थे कि चार लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। अब पता चला है कि 60 प्लस लड़कियों के वीडियो वारयल हुए हैं। डी ब्लॉक, सी ब्लॉक, बी ब्लॉक सभी ब्लॉक्स की लड़कियों के वीडियो बनाये जा रहे हैं। जिस लड़की ने ये काम किया है, उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी जो हैं, वॉर्डन हैं, वो इस पूरे मामले को दबाने की बात कर रहे हैं। हम लोग सुबह से धक्के खा रहे हैं। हमसे कहा जा रहा है कि बात दबा दो।इस वीडियो का सामने आने के बाद सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर बाहर आ गई। उन्होंने 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाने शुरू कर दिए। छात्राओं ने पूरी यूनिवर्सिटी को घेर लिया। यह देख सुरक्षा कर्मियों ने यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए। तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की पीसीआर टीमों की गाड़ियां पलट दी। पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

आरोपी लड़की भी हिमाचल की है। लड़का भी वहीं का है। पुलिस शिमला में रहने वाले आरोपी दोस्त को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुकी है। लड़की को हिरासत में ले लिया गया है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि लड़िकयों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की जो बात है, वो पूरी तरह से झूठ और निराधार है। ऐसा कोई आपत्तिजनक वीडियो अभी तक नहीं मिला है। केवल आरोपी एक लड़की का वीडियो मिला है, जो उसने अपने बॉयफ्रेंड से शेयर किया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बयान
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं। किसी भी छात्र का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किये गये एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि ऐसी अफवाहें हैं कि सात लड़कियों ने सुसाइड कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है। घटना में किसी लड़की को हॉस्पिटल कराया गया है।