बिहारः आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने युवक के साथ की गंदी हरकत कोशिश, FIR दर्ज

आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी पर युवक के साथ गंदा हरकत करने की कोशिश और मारपीट के मामले में सचिवालय पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज कर ली है। अरवल जिले के सोनभद्र निवासी एक युवक ने रविवार को एमएलसी के खिलाफ लिखित कंपलेन किया था।

बिहारः आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने युवक के साथ की गंदी हरकत कोशिश, FIR दर्ज

पटना।आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी पर युवक के साथ गंदा हरकत करने की कोशिश और मारपीट के मामले में सचिवालय पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज कर ली है। अरवल जिले के सोनभद्र निवासी एक युवक ने रविवार को एमएलसी के खिलाफ लिखित कंपलेन किया था। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा लगाये गयेआरोप गंभीर हैं। पीड़ित का बयान दर्ज किया जा चुका है।

अरुणाचल प्रदेश: हिमस्खलन की चपेट में आर्मी के सात जवान शहीद, LAC के पास कर रहे थे पेट्रोलिंग
अरवल के एक युवक ने एमएलसी के खिलाफ पुलिस में दी गयी कंपेलन में लिखा है कि चार फरवरी की रात वह अपने दो साथियों के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एमएलसी आवास पर गया था। रात होने पर एमएलसी ने उन सभी को आवास पर ही रोक लिया। खाना खाने के बाद एमएलसी ने उसके दो साथियों को अपने आवास के नीचे के कमरे में सोने का प्रबंध किया जबकि उसे अपने कमरे में सोने के लिए ले गये। युवक का आरोप है कि एमएलसी ने रात लगभग  11 बजे एमएलसी ने सोने के दौरान उसके साथ गलत करने की नीयत से अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर एमएलसी ने उसकी पिटाई भी की। जान बचाकर वह नीचे अपने दो साथियों के पास आ गया। फिर तीनों वहां से भाग निकले। भागते समय उसका नीले रंग का स्वेटर एमएलसी आवास में ही छूट गया था।

कंपलेन के बाद पुलिस ने पीड़ित का बयान लिया था।पुलिस आरोपित एमएलसी के घर जाकर छानबीन की थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एमएलसी पर लगे आरोप सही पाया गया है।  युवक का आरोप है कि चार फरवरी शुक्रवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ अरवल जिले के सामाजिक मुद्दे पर चर्चा करने के आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी के घर गए थे। एमएलसी के आग्रह करने पर तीनों वहीं रुक गये। रात का खाना खाने के बाद उसके दोस्तों को एमएलसी ने नीचे के कमरे में सोने की जगह दी। जबकि उसे अपने साथ बेडरूम में लेकर चले गये। युवक का आरोप है कि रात लगभग 11 बजे एमएलसी उसके साथ गंदी हरकत करने लगे। जब उसने विरोध जताया तो उसकी पिटाई भी की गई। किसी तरह वह कमरे से निकलकर दोस्तों के पास आकर घटना की जानकारी दी। तब तक एमएलसी भी नीचे आ गए। उन्होंने धमकी दी कि अगर ये बात किसी को पता चली तो तीनों युवकों को झूठे केस में फंसा देंगे।

एमएलसी पर पहले लगा था आरोप
रामबली सिंह चंद्रवंशी एमएलसी के साथ-साथ पटना के बीएन कालेज के प्रोफेसर भी हैं। एमएलसी के चुनाव से पहले उनपर दुराचार का आरोप लगाया था। मामले में पीरबहोर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुआ था। हालांकि, कुछ महीनों की पुलिस जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी।