धनबाद:जलेश्वर को सरकार ने गुंडागर्दी की छूट दी, बाघमारा में पुलिस नाच रही इशारे पर: ढुल्लू महतो

बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने आरोप लगाया है कि स्टेट गवर्नमेंटव जिला प्रशासन बाघमारा में अलग-अलग कानून चला रहे हैं। नदखुरकी कोल डंप में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के गुंडों ने लाठी चलाकर दलित-गरीबों के हाथ-पैर तोड़ दिये। जलेश्वर महतो के गुंडों द्वारा नदखरकी कोल डंप पर मारपीट कर जो तांडव किया है, उसे जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

धनबाद:जलेश्वर को सरकार ने गुंडागर्दी की छूट दी, बाघमारा में पुलिस नाच रही इशारे पर: ढुल्लू महतो
  • जिला प्रशासन के सहयोग से बाघमारा को कर रहे हैं अशांत 
  • स्टेट गवर्नमेंट व जिला प्रशासन का अलग-अलग कानून

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने आरोप लगाया है कि स्टेट गवर्नमेंटव जिला प्रशासन बाघमारा में अलग-अलग कानून चला रहे हैं। नदखुरकी कोल डंप में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के गुंडों ने लाठी चलाकर दलित-गरीबों के हाथ-पैर तोड़ दिये। जलेश्वर महतो के गुंडों द्वारा नदखरकी कोल डंप पर मारपीट कर जो तांडव किया है, उसे जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। ढुल्लू बुधवार को कतरास बीजेपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। 

झारखंड: गबन मामले में एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

बाघमारा के थानेदार पर गंभीर आरोप

ढुल्लू ने कहा किजिला प्रशासन की दोहरी नीति के कारण आज जिले में विधि व्यवस्था चरमरा गई है। लगातार हो रही हत्या, लूट व बमबारी की घटना के कारण बाघमारा अशांत हो गया है। उन्होंने कहा कि कोलडंप पर मारपीट के शिकार बाघमारा थाना गये तो पुलिस सुनवाई नहीं की। बाघमारा एसडीपीओ को 10 बार फोन लगाया, पर रिस्पांस नहीं मिला। जब एसपी से बात की तो पीड़ित पक्ष का कंपलेन लिया गया। पुलिस दूसरे पक्ष से तुरंत कंपलेन लेकर दलितों पर क्रिमिनल केस दर्ज कर दी। एमएलए ने कहा कि बाघमारा के थानेदार सूबेदार यादव ने थाना को राजद का कार्यालय बना दिया है। यहां दलित-गरीबों के साथ अन्याय किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की दोहरी नीति के कारण आज जिले में विधि व्यवस्था चरमरा गई है। लगातार हो रही मर्डर, लूट व बमबारी की घटना के कारण बाघमारा अशांत हो गया है। इसके खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा। वह कानून की इस दोहरी नीति के खिलाफ पीएम, गृहमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिखेंगे।ढुल्लू ने कहा  जलेश्वर महतो में दम है, तो मजदूरों को रोजगार दिलाकर लोडिंग दर बढ़ाये।

उन्होंने कहा कि चैतुडीह आउटसोर्सिंग कंपनी में 144 लगने बावजूद वहां कांग्रेस समर्थकों द्वारा काम बंद कराया गया, गोली व बमबारी की गई, लेकिन केस नहीं दर्ज किया गया। बाघमारा, लोयाबाद और कतरास में सड़क जाम करने पर भी एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। कोरोना काल में कांग्रेस समर्थकों ने सिनीडीह में सड़क जाम किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर प्रशासन निष्पक्ष जांच कर केस वापस नहीं लेती है, तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भुइयां व चौहान समाज की महिलाओं पर जलेश्वर महतो द्वारा की गयी टिप्पणी पर निदनीय है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 
मौके पर बीजेपी के जिला मंत्री महेश पासवान, मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, बलविदर सिंह, सूर्यदेव मिश्रा, कंचन चौरसिया, फिरोज राज, प्रकाश राम गुप्ता, श्यामकिशोर कल्लू, मुकेश झा, बमबम शर्मा, सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।