Dhanbad: किसना एक्सक्लूसिव शोरूम अब धनबाद में, हीरे और सोने की नयी चमक

धनबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का एक्सक्लूसिव शोरूम खुला। उद्घाटन पर हीरे पर 75% और सोने पर 25% तक की छूट। लकी ड्रा में स्कूटी, कार और हजारों इनाम जीतने का मौका।

Dhanbad: किसना एक्सक्लूसिव शोरूम अब धनबाद में, हीरे और सोने की नयी चमक
धनबाद में किसना का धमाकेदार डेब्यू।
  • लकी ड्रा में स्कूटी और कार जीतने का मौका
  • हीरे पर 75% और सोने पर 25% तक छूट

धनबाद। कोयलांचल की धरती अब हीरे और सोने की नयी रौशनी से जगमगाने वाली है। देश की मशहूर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना एक्सक्लूसिव शोरूम अब धनबाद में भी खोल दिया है। इस भव्य शोरूम का शुभारंभ सोमवार, 22 सितम्बर 2025 को हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया जी के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद पुलिस का बड़ा एक्शन, 16 बाइक बरामद, पांच शातिर चोर गिरफ्तार, गैंग का पर्दाफाश
इस अवसर पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए विशेष छूट और रोमांचक लकी ड्रा की भी घोषणा की है, जिससे धनबाद के ग्राहक अब बेहतरीन ज्वेलरी कलेक्शन के साथ शानदार उपहार भी जीत सकेंगे।
उद्घाटन पर विशेष ऑफर्स

डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 75% तक की छूट

 गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 25% तक की छूट

शानदार लकी ड्रा ऑफर्स

₹25,000 की डायमंड ज्वेलरी या ₹70,000 की गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर ग्राहकों को लकी ड्रा कूपन मिलेगा।

उद्घाटन के दिन 22 सितम्बर की संध्या 7:00 बजे शोरूम परिसर में एक अलग लकी ड्रा का आयोजन किया जायेगा। इसमें किसी एक भाग्यशाली ग्राहक को स्कूटी कंफर्म पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से एक नवम्बर 2025 को मेगा लकी ड्रा आयोजित होगा। इसमें विजेताओं को 100 फोर-व्हीलर कारें और 1000 स्कूटी पुरस्कार के रूप में दी जायेंगी।
धनबाद में किसना ज्वेलरी का यह नया शोरूम न सिर्फ शहरवासियों के लिए एक प्रीमियम शॉपिंग डेस्टिनेशन बनेगा, बल्कि यहां मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स और लकी ड्रा की वजह से ग्राहकों का उत्साह भी दोगुना होगा। आने वाले त्योहारों के मौसम में हीरे और सोने की खरीदारी का यह सुनहरा मौका धनबाद के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुरुषोत्तम हेलीवाल, प्रभास हेलीवाल,दिनेश हेलीवाल, सीताराम हेलीवाल, सचिन हेलीवाल, प्रियंका हेलीवाल, कंपनी की ओर से उपस्थित पदाधिकारी राजू राय – एरिया ऑपरेशन मैनेजर (AOM),जिग्नेश गौर – न्यू स्टोर ओपनिंग मैनेजर (NSO) मौजूद थे।