धनबाद: ACB इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद ने घूस मांगने की सूचना किया लीक, ट्रैप फेल, सस्पेंड किये गये

ACB धनबाद में पोस्टेड इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद को घूस मांगने की सूचना लीक करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। एसीबी हेडक्वार्टर ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

धनबाद: ACB इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद ने घूस मांगने की सूचना किया लीक, ट्रैप फेल, सस्पेंड किये गये

धनबाद। ACB धनबाद में पोस्टेड इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद को घूस मांगने की सूचना लीक करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। एसीबी हेडक्वार्टर ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

झारखंड: पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में  कंपलेन, खतरे में कुर्सी
डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की बिंदु पर आगे निर्णय लिया जायेगा। इंस्पेक्टर नवीन प्रसांद सेसभी केस का चार्ज ले लिया गया है। कोयला राजधानी धनबाद में पलही बार किसी एसीबी इंस्पेक्टर के खिलाफ सूचना लीक करने के आरोप में कार्रवाई की गयी है। एसीबी सोर्सेज का कहना है कि धनबाद जिला में पोस्टेंड एक एएसआइ द्वारा केस में घूस मांगने की कंपलेन धनबाद एसीबी को की गयी।
एएसआइ के खिलाफ घूस मांगने के कंपलेन मामले में सत्यापन की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद को दी गयी। इंस्पेक्टर ने मामले में सत्यापन के दौरान एएसआइ को बता दिया कि उन्हें एसीबी की टीम घुस लेते रंगेहाथ ट्रैप करने वाली है। वह अलर्ट रहे। इंस्पेक्टर की हरकत से एएसआइ घूस लेते  ट्रैप होने से बच गये। एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पायी। एसीबी एसपी ने मामले की जानकारी एसीबी को दी। धनबाद एसीबी को जांच का निर्देश दिया गया। जांच में इंस्पेक्चर नवीन प्रसाद के खिलाफ आरोप सही पाया गया है। इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद धनबाद जिला में  बतौर सब इंस्पेक्टर पोस्टेंड रह चुके हैं। वह विवादास्पद अफसर रहे हैं। धनबाद के चंद पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों से संबंधी हैं। यह इंस्पेक्टर के मोबाइल की जांच से पता चल सकता है।