पूनम के प्यार में पागल था आठ बच्चों का बाप अंजन, सौतले बेटे की वाइफ पर थी गंदी नजर, बॉडी के हो गये 28 टुकड़े

देश की राजधानी दिल्ली में 30 मई को जो मानव अंग पुलिस ने बरामद किये थे उसकी पहचान अंजन दास के रुप में हुई है। बिहार के बांका अमरपुर कौशलपुर गांव का अंजन दास दिल्ली  में पूनम के साथ रहता था। अंजन आठ बच्चेे का पिता है। अंजन की नजर उसके सौतले पुत्र की वाइफ पर गंदी नजर थी। पूनम और दीपक ने अंजन की मर्डर कर दिया था। 

पूनम के प्यार में पागल था आठ बच्चों का बाप अंजन, सौतले बेटे की वाइफ पर थी गंदी नजर, बॉडी के हो गये 28 टुकड़े
अंजन -पूनम व दीपक (फाइल फोटो)।
  • नई वाइफ और सौतेले बेटे ने दिल्ली में कर दिया मर्डर
  • पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • बिहार के बांका का रहने वाला था अंजन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 30 मई को जो मानव अंग पुलिस ने बरामद किये थे उसकी पहचान अंजन दास के रुप में हुई है। बिहार के बांका अमरपुर कौशलपुर गांव का अंजन दास दिल्ली  में पूनम के साथ रहता था। अंजन आठ बच्चेे का पिता है। अंजन की नजर उसके सौतले पुत्र की वाइफ पर गंदी नजर थी। पूनम और दीपक ने अंजन की मर्डर कर दिया था। 

यह भी पढ़ें:Shraddha Murder Case: एक-दूसरे पर शक के चलते आफताब व श्रद्धा के बीच हुआ था झगड़ा, रची मर्डर की साजिश
28 टुकड़े करने वाले वाइफ व बेटा अरेस्ट
मई माह में दिल्लीन के पांडव नगर  रामलीला ग्राउंड और नाले में कई मानव अंग मिला था। मानव अंग किसका है, इसकी पहचान हो गई है। पुलिस ने महिला समेत दो को अरेस्ट किया है। आरोपित पूनम (मृतक की दूसरी वााइफ) और दीपक (मृतक सौतेला बेटा यानी पूनम का पुत्र) है। 23 मई की रात मर्डर हुई थी। 30 मई को जो मानव अंग बरामद किया गया। अब उसकी पहचान अंजन दास के मानव अंग के रूप में हुई। 
पुलिस ने बताया कि पूनम और दीपक ने नशीला पदार्थ पिलाकर अंजन पर चाकू से गई वार किए थे। इसके बाद बॉडी के कई टुकड़े किर, उसे फ्रिज में रखा। इसके बाद एक-एक टुकड़े को तीन-चार दिन तक रात में ठिकाने लगाते रहा। सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। मर्डर के निशान मिटाने के लिए घर को पेंट कराया था। अंजन का सिर को जमीन में दबा दिया। सिर अब तक नहीं मिला है। बॉडी के कुछ हिस्से अभी तक नहीं मिले हैं। मृतक अंजन बिहार के बांका का रहने वाला था। पूनम झारखंड की है।
अंजन की मर्डर के पीछे के कारण दीपक की पत्नी पर अंजन की गंदी निगाह का होना बताया जा रहा है। पूनम और उसके बेटे ने बताया कि सभी एक साथ रह रहे थे। दीपक की वाइफ पर अंजन की गलत निगाह थी। वो हम लोगों से पैसे भी लेता था। बस इसी बात पर टेंशन होती थी। इसलिए प्लानिंग कर उसकी मर्डर कर दी गयी।
अंजन के दोस्त ने किया खुलासा
बिहार के बांका कौशलपुर गांव निवासी अंजन दास को उसके दोस्त अरुण दास ने घर बुलाया था, लेकिन पूनम के प्यार में पागल अंजन को जान गवानी पड़ी। मृतक अंजन के दोस्त अरुण दास ने बताया कि जब अंजन की दूसरी वाइफ पूनम को गांव में देखा तो उसके चाल चलन पर शातिर बताया था। उससे दूर हो जाने की सलाह दी थी। लेकिन वह पूनम को छोड़ने को वे एक मिनट भी तैयार नहीं थे। गांव में जाने के बाद जब कई बार फोन किया गया, तो उसने पूनम के साथ मारपीट वाली घटना की जानकारी दी थी। अंजन ने बताया कि पूनम ने एक बार खाना में अंजन को जहर देकर मारने का प्रयास किया था। जबकि रात में सोने के समय चाकू से हमला करने का भी प्रयास किया था। इस पर अरुण ने उसे घर आने की नसीहत दी थी। पर फिर वे पूनम के साथ रहने लगा।
पूनम ने फोन कर कहा कि अंजन ज्वेलवी लेकर हो गया फरार
लगभग एक महीना से जब अंजन से परिवार वालों का संपर्क नहीं हो सका था तो अंजन की बेटी ने उन्हें पूनम का नंबर दिया। जब फोन किया, तो कहा कि अंजन उसका सारा ज्वेलरीऔर पैसा चोरी कर बिहार भाग आया है। उसे अंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ समय बाद जब फिर अरुण ने फोन किया, तो इस बार उसे मित्र का श्राद्ध करने की बात कही थी। कहा था कि अंजन का श्राद्ध कर दो, नहीं तो दूसरी वाइफ होने के नाते हम उसका श्राद्ध कर देंगे। इसके बाद से पूनम से भी उसका संपर्क नहीं हो पाया है।

पूनम देवी दो साल पहले आयी थी कौशलपुर

अंजन दास की दूसरी वाइफ पूनम देवी दो साल पहले आयी थी और एक सप्ताह तक कौशलपुर में रही है। वह अंजन की तीसरी पुत्री अनिशा की शादी में आई थी। मृतक अंजन की वाइफ रीना देवी ने मंगलवार को रो-रोकर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसका हसबैंड पूनम के साथ गांव कौशलपुर में एक सप्ताह घर में रहकर दिल्ली गई थी। इसके बाद ही अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया था। हसबैंड की किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने पर छह माह पूर्व वह उसकी खोज के लिए दिल्ली गई थी । जब काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चल पाया तो पूनम को फोन कर हसबैंड के बारे में जानकारी मांगी । लेकिन पूनम ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए उसे तथा बच्चे को दिल्ली में मर्डर करने की धमकी दी थी। दिल्ली के त्रिलोकपुरी पुलिस स्टेशन जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया था। 
दो साल से अंजन ने तोड़ लिया था घर से नाता
अंजन दो साल से घर परिवार से नाता तोड़ लिया था। इस कारण पत्नी मेहनत मजूदरी कर तीनों बच्चों का लालन पालन कर रही है। मृतक अंजन दास को सात पुत्री एवं एक पुत्र हैं। इसमें निशा कुमारी, मनीषा कुमारी व अनीषा कुमारी की शादी हो चुकी है। जबकि उपासो कुमारी (17), सुंदरी कुमारी (13), छोटी कुमारी (सात), लक्ष्मी कुमारी (चार ) तथा अविनाश कुमार (तीन) हैं। परिजनों ने बताया कि अंजन वर्ष 1995 से ही दिल्ली में लिफ्ट में काम करता था।
अंजन ने चार साल पहले झारखंड की पूनम से की थी शादी
चार वर्ष पूर्व झारखंड की पूनम देवी से शादी रचाने की सूचना पर परिवार ने छोटे -छोटे बच्चे की दुहाई देकर विरोध किया था। वाइफ ने बताया कि हसबैंड अंजन दास दो वर्ष पूर्व घर आया था। इसके बाद से परिवार से पूरी तरह से संपर्क भी समाप्त कर लिया था। उसके छोटे भाई कारू दास दिल्ली में अंजन को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला।

अंजन और पूनम की थी दूसरी शादी

अंजन दास लिफ्ट आपरेटर था। वह पूनम और दीपक के साथ रहता था। पूनम का सुखदेव से विवाह हुआ, जो दिल्ली आ गया। जब पूनम झारखंड से सुखदेव को ढूंढने दिल्ली आई तो उसकी भेंंट सुखदेव से नहीं हुई। वह कल्लू मिला। पूनम व कल्लूत साथ रहने लगे। दोनों तीन बच्चे हुए। इसी में एक दीपक भी है। कल्लू की मौत होने के बाद पूनम अंजन के साथ रहने लगी। अंजन, पूनम,  दीपक और दीपक की वाइफ साथ रहते थे। अंजन की गंदी नजर दीपक की वाइफ पर थी। इसी के चलते इन्होंने अंजन की हत्या की योजना बनाई।

मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पाल रही ‍वाइफ
अंजन का साथ नहीं मिलने पर उसकी पहली वाइफ रीना मजदूरी कर तथा विवाहित पुत्री के सहयोग से बच्चों को किसी तरह से चार बच्चों को पाल रही है। उम्मीद थी कि बच्चों के लिए एक दिन पति जरूर वापस घर आयेंगे। पर घटना की सूचना मिलने पर दुनियां ही उजड़ गई। अब उन्हें बच्चों के परवरिश की चिंता सताने लगी है।

दिल्ली में ही होगा श्राद्धकर्म, दामाद ने जाने से किया इन्कार
अंजन दास के दामाद रमेश दास ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के आरकेपुरम पुलिस स्टेशन से पुलिस ने फोन कर शव शिनाख्त करने के लिए वहां बुलाया था। पर उसकी माली हालत ठीक नहीं रहने से दिल्ली जाने से इंकार कर दिया। बताया कि उसके ससुर के छोटे भाई कारू दास से संपर्क करने के लिए उसने दिल्ली पुलिस को बताया है। अंजन का श्राद्धकर्म दिल्ली में ही करने की योजना है।