धनबाद: जिप मेंबर व कांग्रेस लीडर अशोक सिंह ने “लखपति किसान योजना लांच की, होगी आर्गेनिक खेती

  • कांग्रेस धनबाद से विधानसभा का कैंडिडेट बनाती है तो चुनाव लड़ने के लिए तैयार
धनबाद:धनबाद जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस लीडर अशोक कुमार सिंह ने आर्गेनिक खेती के फार्मूला से हरी सब्जी उत्पादन करने के लिए लखपति किसान योजना की शुरुआत की है. लखपति किसान योजना योजना के तहत 30 किसानों ने टमाटर की खेती शुरू भी कर दी है. अशोक सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह खेत से ही किसानों द्वारा उपजाये गये उत्पाद उचित मूल्य पर खरीदेंगे. इस योजना से बेरोजगार युवाओं को खेत खलिहान से जोड़ने का अवसर भी मिलेगा. किसानों की आय दोगुना करने के लिए इस योजना को लांच किया गया है. यह खेती पूरी तरह आर्गेनिक होगी जिसमें किसी तरह के रसायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया जायेगा. मौके पर कीरिट चौहान, संजीव राणा समेत अन्य मौजूद थे. उन्होंने बताया कि योजना से जुड़े किसान टमाटर की खेती शुरू भी कर चुके हैं.गोविंदपुर में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट (टमाटो कैचअप कारखाना) का काम तेजी से चल रहा है. बहुत जल्द कारखाना बनकर तैयार हो जायेगा. सालों भर किसान द्वारा उपजायी गयी सब्जियां खरीदी जायेगी.रोत्रा गांव में योजना के तहत खेती शुरू हो गयी है. आस पास के भी गांव के किसान जल्द ही इस योजना के साथ जुड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि 10 रूपये किलो की दर से पूरे साल किसानों के द्वारा उगाए सब्जी खरीद ली जायेगी.सरकार मोमेंटम झारखंड के नाम नाम पर लाखों खर्च करने के बाद भी एक भी कंपनी को झारखंड में नहीं ला सकी. समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मेरा साथ दे. मैं किसानों को लखपति बनाने का गारंटी देता हूं. रोत्रा के बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों को इस योजना से जोडने का लक्ष्य है. श्री सिंह ने राजनीतिक के सवाल पर कहा कि समाज सेवा मेरा पहला लक्ष्य है. समाज सेवा के साथ राजनीति करना भी जारी रखूंगा.कांग्रेस पार्टी यदि धनबाद से विधानसभा का कैंडिडेट बनाती है तो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.